chi
Sunday, November 3, 2013
Hasna Vi Bhul Gaye Haan...best sad punjabi song with kajol
http://www.youtube.com/v/EVvtQcQH0lA?version=3&autohide=1&autohide=1&showinfo=1&feature=share&autoplay=1&attribution_tag=lcn-PqFYHZ_3buB-itrpJw
Shaadi.com Indian Matrimonials
Thursday, October 17, 2013
Wednesday, October 16, 2013
Thursday, October 10, 2013
tecnology me hindi ke badhate kadam,टेक्नोलॉजी में हिंदी के बढते कदम
टेक्नोलॉजी में हिंदी के बढते कदम
उनके निर्माता भी भारत के यूजर्स की तरफ से आने वाली पुरजोर मांग को ज्यादा समय तक अनदेखा करने की स्थिति में नहीं हैं। इसका एक उदाहरण है- ब्लैकबेरी के ताजातरीन ऑपरेटिंग सिस्टम में हिन्दी और कई अन्य भारतीय भाषाओं के प्रति समर्थन शामिल किया जाना।
पिछले दो महीनों में गैजेट्स के चार बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम्स के नये संस्करणों के बीटा या फाइनल वर्जन रिलीज किए गए हैं। संयोगवश, चारों में हिन्दी के लिए समर्थन मौजूद है। ये चार मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम हैं- आईओएस 7 बीटा 6, एंड्रॉयड 4.3 जेली बीन, ब्लैकबेरी ओएस 10.2 (डेवलपर्स) और विंडोज 8.1। दुनिया में टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स के ऑपरेटिंग सिस्टम्स में इन चारों की करीब 99 फीसदी हिस्सेदारी है। इनके चलन में आने के बाद टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स में हिन्दी का समर्थन मौजूद न होने संबंधी शिकायत हमेशा के लिए दूर हो जानी चाहिए।
एंड्रॉयड 4.3 जेली बीन में हिन्दी
गूगल का एंड्रॉयड, गैजेट्स की दुनिया का नंबर वन ऑपरेटिंग सिस्टम बना हुआ है। ताजा संस्करण 4.3 जेली बीन में भाषाओं के मामले में कुछ अहम बदलाव हुए हैं। इसके आने से एंड्रॉयड फोन में हिन्दी का पूर्ण समर्थन (नेटिव सपोर्ट) उपलब्ध हो जाएगा। जिन दूसरी भाषाओं के लिए नेटिव सपोर्ट आया है, वे हैं- अफ्रीकान्स, अरबी, हिब्रू, स्वाहिली, जूलू और एमहैरिक। नेटिव सपोर्ट का मतलब है, बिना किसी बाहरी एप्लीकेशन की मदद के हिन्दी में काम करना संभव हो। इसी साल मार्च में गूगल ने नेटिव सपोर्ट के बिना एंड्रॉयड डिवाइसेज पर हिन्दी में काम करने के लिए एक एप्लीकेशन जारी की थी- गूगल हिन्दी इनपुट। इसे इंस्टाल करने के बाद एंड्रॉयड 2.2 और उससे आगे के संस्करणों में हिन्दी में काम करना संभव हो गया था। यह एक की-बोर्ड एक्सटेंशन है, जो रोमन में टाइप करने पर देवनागरी में इनपुट की सुविधा देता है।
एंड्रॉयड 4.3 जेली बीन में हिन्दी भाषा को सक्रिय करने के लिए ऐसा करें-
1. Settings>Language And Input पर जाएं।
2. Language पर टैप करें।
3. भाषाओं की सूची में हिन्दी का चुनाव करने पर फोन का इंटरफेस बदलकर हिन्दी हो जाएगा। अगर फोन के विकल्प हिन्दी में नहीं देखना चाहते, सिर्फ हिन्दी में टाइप करना चाहते हैं तो ऐसा करें-
1. Settings>Language And Input पर जाएं।
2. अब Keyboard and Input Methods पर टैप करें।
3. हिन्दी (देवनागरी) की-बोर्ड चुनें और अपनी सेटिंग्स सेव कर लें।
गूगल हिन्दी इनपुट एप्लीकेशन ऐसे इस्तेमाल करें-
1. गूगल प्ले स्टोर पर Google Hindi Input सर्च करें।
2. दिखाए जाने वाले एप्लीकेशन को डाउनलोड कर इंस्टाल करें।
3. Settings>Language And Input>Keyboard में जाकर Google Hindi Input को सलेक्ट करें।
आईओएस 7 में हिन्दी
एप्पल के आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम में हिन्दी सक्रिय करना मुश्किल नहीं था। अब सपोर्ट और बेहतर हो गया है। एप्पल के सभी मोबाइल गैजेट्स- आईफोन, आईपैड, आईपॉड आदि में इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल होता है। इसके ताजा संस्करण आईओएस 7 का बीटा 6 वर्जन 15 अगस्त को जारी हुआ था। यहां हिन्दी के प्रति समर्थन सिर्फ डिस्प्ले के स्तर पर ही नहीं है, बल्कि टाइपिंग भी आसान है। इन सभी गैजेट्स पर हिन्दी की-बोर्ड को इस तरह सक्रिय किया जा सकता है-
1. Settings>General>International पर टैप करें।
2. अब थोड़ा नीचे जाकर Keyboards पर टैप करें।
3. Add New Keyboard को टैप करें।
4. खुलने वाली सूची में हिन्दी को चुनें।
जब भी टाइप करना हो, की-बोर्ड पर नीचे दिखने वाले ग्लोब बटन को दबाएं, आप हिन्दी में टाइप कर सकेंगे। फिर से ग्लोब बटन दबाएं और अब अंग्रेजी में टाइप हो सकेगा।
ब्लैकबेरी ओएस 10.2 में हिन्दी
ब्लैकबेरी के पारंपरिक संस्करणों में हिन्दी समर्थन की मौजूदगी न होने पर भारत में खासा असंतोष रहा है। आखिरकार उसके नई पीढ़ी के ऑपरेटिंग सिस्टम (जो ब्लैकबेरी 10 से शुरू होता है) में हिन्दी यूनिकोड समर्थन उपलब्ध कराया गया था। हालांकि ब्लैकबेरी ने खुद टेक्स्ट कम्पोज करने की सुविधा मुहैया नहीं कराई थी, हिन्दी समेत आठ भारतीय भाषाओं में सिर्फ पहले से टाइप किया टेक्स्ट पढ़ने की सुविधा दी गई थी। लेकिन दूसरे डेवलपर्स के बनाए एप्लीकेशन्स के जरिए टेक्स्ट इनपुट भी संभव है। अगर आपने नया ब्लैकबेरी खरीदा है तो उसमें यह सुविधा सक्रिय की जा सकेगी। अब ब्लैकबेरी ओएस 10.2 में हिन्दी के साथ-साथ ‘हिंगलिश’ को भी बतौर भाषा जोड़ दिया गया है। शायद उन्हें लगता है कि हिन्दी के साथ-साथ उर्दू भाषी भी हिंग्लिश का इस्तेमाल कर सकते हैं। टाइपिंग के लिए हिंग्लिश टेक्स्ट प्रीडिक्शन सुविधा भी मौजूद है। एक अच्छे एप्लीकेशन की मदद से यहां हिन्दी में टाइप करना संभव है। यह एप्लीकेशन है- मोजो हिन्दी (Mojo Hindi), जिसे ब्लैकबेरी वल्र्ड से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। यह रोमन-देवनागरी पद्धति से काम करता है। चूंकि ब्लैकबेरी 10.2 में आप एक समय पर तीन भाषाओं में काम कर सकते हैं, इसलिए आप हिन्दी, अंग्रेजी और हिंग्लिश को सक्रिय करना चाहें तो ब्लैकबेरी 10.2 में हिन्दी भाषा को सक्रिय करने के लिए यह प्रक्रिया अपनाएं-
1. Settings>Language and Input>Input Languages पर जाएं।
2. यहां Add/Remove Languages पर टैप करें।
3. अब India (Hindi) का चुनाव करें। मोजो हिन्दी टाइपिंग एप्लीकेशन यहां से डाउनलोड करें- BlackBerry World>Apps> Utilities> Utilities> Mojo Hindi
विंडोज 8.1 फॉर टैबलेट व विंडोज आरटी में हिन्दी
माइक्रोसॉफ्ट के ताजा ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8.1 फॉर टैबलेट में हिन्दी को सक्रिय करना उतना ही आसान है, जितना विंडोज कंप्यूटर पर। पहले सर्च बॉक्स में Language लिखें। परिणामों में Region and Language settings पर क्लिक करें। अब खुलने वाले पेज में Add a language पर टैप करें। यहां हिन्दी चुनें। अब आपके सिस्टम में हिन्दी सक्रिय हो गई है। अब हिन्दी का की-बोर्ड चुनने के लिए एक बार फिर से Language पेज पर जाएं और जहां हिन्दी लिखा है, वहां क्लिक कीजिए। अब Options>Add A keyboard क्लिक करके इनस्क्रिप्ट हिन्दी की-बोर्ड या कोई भी और आईएमई,0 जो आपने डाउनलोड किया हो, उसे चुन लीजिए। बस, फटाफट हिन्दी में काम करना शुरू कर दीजिए।
Aircel AirTickets, Hotels and Packages - Travelocity Arzoo.com BabyOye.com Bathla Direct BeStylish brandsfetish.com-CPA British Airways : Affiliate Program bwitch.in Chhabra 555 Cleartrip Travel Services Dabur Uveda daburshilajitgold.com Dr Batra Hair Loss Expedia.co.in Fastrack Firefly eVentures Ltd FirstCry.com - CPA FlowerNFerns FnP_Flowers and Gifts Future Bazaar Good Life - CPA Greendust.com HT Campus - Study Abroad HTCampus indiamags.com Indiavarta.com Inkfruit.com Kyazoonga.com Make My Trip - Domestic Flights Sale MakeMyTrip.com - Domestic Leads Feb12 Mango Street Monster IND MUSTARD CLOTHING COMPANY PRIVATE LIMITED Mycollegeform.com Myntra Designs May12 Ncarry.com Printland Rediff.com India Ltd Rediff.com India Ltd - All Products Robemall Apparels Pvt Ltd Scopial.com shopatdisney.in Shoppers Stop Ltd Style Ever March12 Sulekha.com tantrauniverse.com The Stiff Collar tillstockslast.com timesdeal.com TimesJobs.com - Sep 10 tmhshop.com TravelGuru VioletBag.com Yatra Online Pvt Ltd - AirTickets and Hotels
Friday, September 6, 2013
Plans Info | Latest Tariff Plans ,Internet Recharge,SMS Packs
Plans Info | Latest Tariff Plans ,Internet Recharge,SMS Packs
AircelAirTickets, Hotels and Packages - TravelocityArzoo.comBabyOye.comBathla DirectBeStylishbrandsfetish.com-CPABritish Airways : Affiliate Programbwitch.inChhabra 555Cleartrip Travel ServicesDabur Uvedadaburshilajitgold.comDr Batra Hair LossExpedia.co.inFastrackFirefly eVentures LtdFirstCry.com - CPAFlowerNFernsFnP_Flowers and GiftsFuture BazaarGood Life - CPAGreendust.comHT Campus - Study AbroadHTCampusindiamags.comIndiavarta.comInkfruit.comKyazoonga.comMake My Trip - Domestic Flights SaleMakeMyTrip.com - Domestic Leads Feb12Mango StreetMonster INDMUSTARD CLOTHING COMPANY PRIVATE LIMITEDMycollegeform.comMyntra Designs May12Ncarry.comPrintlandRediff.com India LtdRediff.com India Ltd - All ProductsRobemall Apparels Pvt LtdScopial.comshopatdisney.inShoppers Stop LtdStyle Ever March12Sulekha.comtantrauniverse.comThe Stiff Collartillstockslast.comtimesdeal.comTimesJobs.com - Sep 10tmhshop.comTravelGuruVioletBag.comYatra Online Pvt Ltd - AirTickets and Hotels
Mobile Recharge ki jankari dene wali website.
मोबाइल रिचार्ज की जानकारी देने वाली वेबसाइट।
Website to provide mobile Recharge information.
Mobile Plans
Airtel
Idea
Reliance GSM
Reliance CDMA
Aircel
Uninor
Tata Docomo
BSNL
Vodafone
Videocon
Data Card PlansReliance Netconnect
Tata Photon Plus
facebook new ,अब नए फेसबुक की नई न्यूज़ फीड अब इंडिया में भी
अब नए फेसबुक की नई न्यूज़ फीड अब इंडिया में भी - मजेदार दुनियाँ
AircelAirTickets, Hotels and Packages - TravelocityArzoo.comBabyOye.comBathla DirectBeStylishbrandsfetish.com-CPABritish Airways : Affiliate Programbwitch.inChhabra 555Cleartrip Travel ServicesDabur Uvedadaburshilajitgold.comDr Batra Hair LossExpedia.co.inFastrackFirefly eVentures LtdFirstCry.com - CPAFlowerNFernsFnP_Flowers and GiftsFuture BazaarGood Life - CPAGreendust.comHT Campus - Study AbroadHTCampusindiamags.comIndiavarta.comInkfruit.comKyazoonga.comMake My Trip - Domestic Flights SaleMakeMyTrip.com - Domestic Leads Feb12Mango StreetMonster INDMUSTARD CLOTHING COMPANY PRIVATE LIMITEDMycollegeform.comMyntra Designs May12Ncarry.comPrintlandRediff.com India LtdRediff.com India Ltd - All ProductsRobemall Apparels Pvt LtdScopial.comshopatdisney.inShoppers Stop LtdStyle Ever March12Sulekha.comtantrauniverse.comThe Stiff Collartillstockslast.comtimesdeal.comTimesJobs.com - Sep 10tmhshop.comTravelGuruVioletBag.comYatra Online Pvt Ltd - AirTickets and Hotels
Posted by manoj jaiswal at 3:22:00 pm
भारत में फेसबुक यूज़र्स के लिए खुशखबरी है। अब भारत में फेसबुक यूज़र्स नई न्यूज़ फीड पा सकते हैं। नए डिजाइन का ऐलान मार्च में किया गया था। इस न्यूज़ फीड में बड़ी फोटो के साथ विज़ुअल पर ज्यादा जोर दिया गया है।
नए यूज़र इंटरफेस में कैप्शन के साथ बड़ी और बेहतर फोटो दिखती हैं। इसमें फोटो के आस-पास काफी खाली जगह भी है, जिससे फोटो पर पूरा ध्यान जाता है।
ऐसा लगता है कि न्यूज़ फीड का नया लुक गूगल प्लस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें आर्टिकल और विडियो के थम्नेल के साथ-साथ फॉन्ट भी बड़ा दिखता है।
लेफ्ट पैन में प्रोफाइल, पेज और ग्रुप के लिंक के साथ चैट बार है। नए लुक में इस पैन को छिपाया नहीं जा सकता है। इसमें अगर आपके दोस्तों में से कई लोग एक ही चीज़ शेयर करते हैं, तो उसकी जानकारी टेक्स्ट की जगह उसकी फोटो के साथ मिलेगी। नए लुक में एक खास बात यह है कि आप चुनिंदा अपडेट्स पा सकते हैं।
नए यूज़र इंटरफेस में कैप्शन के साथ बड़ी और बेहतर फोटो दिखती हैं। इसमें फोटो के आस-पास काफी खाली जगह भी है, जिससे फोटो पर पूरा ध्यान जाता है।
ऐसा लगता है कि न्यूज़ फीड का नया लुक गूगल प्लस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें आर्टिकल और विडियो के थम्नेल के साथ-साथ फॉन्ट भी बड़ा दिखता है।
लेफ्ट पैन में प्रोफाइल, पेज और ग्रुप के लिंक के साथ चैट बार है। नए लुक में इस पैन को छिपाया नहीं जा सकता है। इसमें अगर आपके दोस्तों में से कई लोग एक ही चीज़ शेयर करते हैं, तो उसकी जानकारी टेक्स्ट की जगह उसकी फोटो के साथ मिलेगी। नए लुक में एक खास बात यह है कि आप चुनिंदा अपडेट्स पा सकते हैं।
नई न्यूज़ फीड फेसबुक के सभी यूज़र्स को धीरे-धीरे मिलेगी। लेकिन आप फेसबुक की वेटिंग लिस्ट में शामिल होकर इसे जल्दी पा सकते हैं। इसके लिए यहां क्लिक करिए और खुलने वाले पेज पर सबसे नीचे जाइए। यहां आपको रिक्वेस्ट के साथ ही पता चल जाएगा कि आपके किन-किन दोस्तों ने नई न्यूज़ फीड अपनाई है मैने तो इसमे अपना नाम शामिल कर लिया है आप भी इसमे शामिल हो सकते हैं।
Manoj jaiswal |
---|
Wednesday, September 4, 2013
छींटे और बौछारें: सेमसुंग स्मार्ट मोबाइल फ़ोन हिंदी समेत 9 भारतीय भाषाओं में तथा एण्ड्रायड युक्त टचस्क्रीन कंप्यूटिंग उपकरणों में हिंदी हस्तलेखन से व हिंदी बोल कर गूगल खोज की सुविधा उपलब्ध
छींटे और बौछारें: सेमसुंग स्मार्ट मोबाइल फ़ोन हिंदी समेत 9 भारतीय भाषाओं में तथा एण्ड्रायड युक्त टचस्क्रीन कंप्यूटिंग उपकरणों में हिंदी हस्तलेखन से व हिंदी बोल कर गूगल खोज की सुविधा उपलब्ध
पिछले महीने सेमसुंग ने अपने गैलेक्सी सीरीज के कुछ ख़ास फ़ोनों को हिंदी समेत 9 भारतीय भाषाओं - बंगाली, मलयालम, गुजराती, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु में जारी किया – इसका अर्थ है कि फ़ोन का लगभग पूरा इंटरफ़ेस इन भाषाओं में दिखेगा तथा उपयोगकर्ता कुछ खास ऐप्प भी इन भाषाओं में डाउनलोड कर चला सकेंगे. यह सुविधा गैलेक्सी एस4, ग्रांड, टैब3 में उपलब्ध है तथा स्टार में जल्द ही उपलब्ध होगा. आश्चर्यजनक रूप से नोट2 श्रेणी के गैलेक्सी फ़ोनों में यह सुविधा नहीं दी गई है जो कि समझ से परे है. वैसे, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड - इन 5 भाषाओं में रोबोसॉफ़्ट विवो नामक एण्ड्रायड फ़ोन दक्षिण भारत की एक कंपनी कोई साल भर पहले से बाजार में उतार चुकी है, परंतु यह ज्यादा प्रचलित हो नहीं पाई थी. इसी तरह विशटेल नामक कंपनी अपने एण्ड्रायड टैब हिंदी भाषा में ला चुकी है. सोनी के कुछ एण्ड्रॉयड फ़ोनों में हिंदी इंटरफ़ेस पिछले कुछ समय से पहले से ही उपलब्ध है. देखना यह होगा कि भारतीय भाषाओं के यह पैक एण्ड्रायड फ़ोनों के दूसरे निर्माताओं को जारी होते हैं या नहीं - जिसकी संभावना थोड़ी कम ही है. तो यदि आपके पास इन मॉडल के अलावा अन्य एण्ड्रायड फ़ोन हैं, तो आपको निराशा हाथ लगेगी - नो हिंडी!
इन भाषाओं में बदलने के लिए फ़ोन की सेटिंग में जाकर अपनी वांछित भाषा – जैसे कि हिंदी चुनना होगा और आपका फ़ोन संबंधित भाषा पैक डाउनलोड कर इसे लागू कर देगा.
मराठी में सेमसुंग गैलेक्सी फ़ोन
भाषा सेटिंग से चुनें भारतीय भाषाएं
इसके साथ ही हिंदी भाषा में हस्तलेखन पहचान के जरिए हिंदी में खोज करने की सुविधा भी टचस्क्रीन एण्ड्रायड उपकरणों में मिल चुकी है. चूंकि यह सुविधा गूगल की ओर से है, और ऑपरेटिंग सिस्टम स्तर पर है, अतः यह एण्ड्रायड के सभी ताज़ा संस्करण वाले फ़ोनों में उपलब्ध है.
इसके लिए अपने एण्ड्रायड फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र चालू करें, और नीचे की ओर दिए गए सेटिंग लिंक को टच करें, और क्रोम की सेटिंग में जाएं.
वहाँ हस्तलेखन के बाजू में दिए गए सक्षम करें बटन को चुनें. फिर वहीं पर नीचे दिए गए गूगल उत्पादों की भाषा में टैप कर सूची में से हिंदी चुनें और इस मेनू से बाहर निकलें.
(क्रोम ब्राउज़र में हिंदी के लिए सेटिंग)
अब आप हिंदी हस्तलेखन में खोज करने के लिए तैयार हैं – अब आपको इंटरनेट पर खोज करने के लिए अक्षरों को टाइप करने की आवश्यकता नहीं है. यूआरएल में google.co.in टाइप करें और गूगल की साइट में जाएं. ब्राउज़र में निचले दाहिने ओर g के चिह्न को टच करें और हस्तलेखन सक्षम करें. अब आप यूआरएल टैक्स्ट बॉक्स में अपनी उँगली या स्टायलस से हिंदी में लिखें और आराम से खोज करें. हस्तलेखन थोड़ा साफ रहना चाहिए और यहाँ थोड़ी प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है.
आमतौर पर छोटे छोटे शब्दों के हस्तलेखन को तो यह बढ़िया समझ लेता है – जैसे कि रवि. परंतु जैसे ही आप रतलामी जैसे बड़े और कठिन शब्द लिखने की कोशिश करते हैं तो मामला गड़बड़ाने लगता है. फिर भी है यह बहुत काम का और आने वाले समय में इस तकनीक में सुधार होना ही है. साथ ही कुछ सीमित मात्रा में हिंदी में बोले गए वाक्यांशों – जैसे कहानी को भी यह ठीक से पकड़ कर खोजता है. बोलकर खोजने के लिए हस्तलेखन बंद करना होता है और यूआरएल इनपुट क्षेत्र के दाहिने ओर दिए गए माइक्रोफ़ोन के चिह्न को टैप कर उसे चालू करना होता है. चालू करने के तुरंत बाद वह शब्द या वाक्यांश बोलना होता है जिसे यह स्वयं समझ कर इनपुट विंडो में डाल देता है. आपके पास मिलते जुलते वैकल्पिक शब्द भी उपलब्ध होते हैं, जिन्हें आप चुन सकते हैं. यहां पर भी, जाहिर है कि आपको अपनी आवाज को थोड़ा मॉड्यूलेट कर बोलना होगा ताकि यह आपके द्वारा बोले गए शब्द कहानी को कहानी ही समझे!
हिंदी हस्तलेखन से खोज – टेक्नोलॉज़ी का एक और कमाल.
लगता है कि भाषाई कंप्यूटिंग मोबाइल फ़ोनों के जरिए आम जनता में घुसपैठ करने के लिए कमर कस कर तैयार खड़ी है. और जो काम पर्सनल कंप्यूटर नहीं कर पाए, वह ये मोबाइल कंप्यूटिंग उपकरण और फ़ोन शायद करें!
पिछले महीने सेमसुंग ने अपने गैलेक्सी सीरीज के कुछ ख़ास फ़ोनों को हिंदी समेत 9 भारतीय भाषाओं - बंगाली, मलयालम, गुजराती, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु में जारी किया – इसका अर्थ है कि फ़ोन का लगभग पूरा इंटरफ़ेस इन भाषाओं में दिखेगा तथा उपयोगकर्ता कुछ खास ऐप्प भी इन भाषाओं में डाउनलोड कर चला सकेंगे. यह सुविधा गैलेक्सी एस4, ग्रांड, टैब3 में उपलब्ध है तथा स्टार में जल्द ही उपलब्ध होगा. आश्चर्यजनक रूप से नोट2 श्रेणी के गैलेक्सी फ़ोनों में यह सुविधा नहीं दी गई है जो कि समझ से परे है. वैसे, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड - इन 5 भाषाओं में रोबोसॉफ़्ट विवो नामक एण्ड्रायड फ़ोन दक्षिण भारत की एक कंपनी कोई साल भर पहले से बाजार में उतार चुकी है, परंतु यह ज्यादा प्रचलित हो नहीं पाई थी. इसी तरह विशटेल नामक कंपनी अपने एण्ड्रायड टैब हिंदी भाषा में ला चुकी है. सोनी के कुछ एण्ड्रॉयड फ़ोनों में हिंदी इंटरफ़ेस पिछले कुछ समय से पहले से ही उपलब्ध है. देखना यह होगा कि भारतीय भाषाओं के यह पैक एण्ड्रायड फ़ोनों के दूसरे निर्माताओं को जारी होते हैं या नहीं - जिसकी संभावना थोड़ी कम ही है. तो यदि आपके पास इन मॉडल के अलावा अन्य एण्ड्रायड फ़ोन हैं, तो आपको निराशा हाथ लगेगी - नो हिंडी!
इन भाषाओं में बदलने के लिए फ़ोन की सेटिंग में जाकर अपनी वांछित भाषा – जैसे कि हिंदी चुनना होगा और आपका फ़ोन संबंधित भाषा पैक डाउनलोड कर इसे लागू कर देगा.
मराठी में सेमसुंग गैलेक्सी फ़ोन
भाषा सेटिंग से चुनें भारतीय भाषाएं
इसके साथ ही हिंदी भाषा में हस्तलेखन पहचान के जरिए हिंदी में खोज करने की सुविधा भी टचस्क्रीन एण्ड्रायड उपकरणों में मिल चुकी है. चूंकि यह सुविधा गूगल की ओर से है, और ऑपरेटिंग सिस्टम स्तर पर है, अतः यह एण्ड्रायड के सभी ताज़ा संस्करण वाले फ़ोनों में उपलब्ध है.
इसके लिए अपने एण्ड्रायड फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र चालू करें, और नीचे की ओर दिए गए सेटिंग लिंक को टच करें, और क्रोम की सेटिंग में जाएं.
वहाँ हस्तलेखन के बाजू में दिए गए सक्षम करें बटन को चुनें. फिर वहीं पर नीचे दिए गए गूगल उत्पादों की भाषा में टैप कर सूची में से हिंदी चुनें और इस मेनू से बाहर निकलें.
(क्रोम ब्राउज़र में हिंदी के लिए सेटिंग)
अब आप हिंदी हस्तलेखन में खोज करने के लिए तैयार हैं – अब आपको इंटरनेट पर खोज करने के लिए अक्षरों को टाइप करने की आवश्यकता नहीं है. यूआरएल में google.co.in टाइप करें और गूगल की साइट में जाएं. ब्राउज़र में निचले दाहिने ओर g के चिह्न को टच करें और हस्तलेखन सक्षम करें. अब आप यूआरएल टैक्स्ट बॉक्स में अपनी उँगली या स्टायलस से हिंदी में लिखें और आराम से खोज करें. हस्तलेखन थोड़ा साफ रहना चाहिए और यहाँ थोड़ी प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है.
आमतौर पर छोटे छोटे शब्दों के हस्तलेखन को तो यह बढ़िया समझ लेता है – जैसे कि रवि. परंतु जैसे ही आप रतलामी जैसे बड़े और कठिन शब्द लिखने की कोशिश करते हैं तो मामला गड़बड़ाने लगता है. फिर भी है यह बहुत काम का और आने वाले समय में इस तकनीक में सुधार होना ही है. साथ ही कुछ सीमित मात्रा में हिंदी में बोले गए वाक्यांशों – जैसे कहानी को भी यह ठीक से पकड़ कर खोजता है. बोलकर खोजने के लिए हस्तलेखन बंद करना होता है और यूआरएल इनपुट क्षेत्र के दाहिने ओर दिए गए माइक्रोफ़ोन के चिह्न को टैप कर उसे चालू करना होता है. चालू करने के तुरंत बाद वह शब्द या वाक्यांश बोलना होता है जिसे यह स्वयं समझ कर इनपुट विंडो में डाल देता है. आपके पास मिलते जुलते वैकल्पिक शब्द भी उपलब्ध होते हैं, जिन्हें आप चुन सकते हैं. यहां पर भी, जाहिर है कि आपको अपनी आवाज को थोड़ा मॉड्यूलेट कर बोलना होगा ताकि यह आपके द्वारा बोले गए शब्द कहानी को कहानी ही समझे!
हिंदी हस्तलेखन से खोज – टेक्नोलॉज़ी का एक और कमाल.
लगता है कि भाषाई कंप्यूटिंग मोबाइल फ़ोनों के जरिए आम जनता में घुसपैठ करने के लिए कमर कस कर तैयार खड़ी है. और जो काम पर्सनल कंप्यूटर नहीं कर पाए, वह ये मोबाइल कंप्यूटिंग उपकरण और फ़ोन शायद करें!
इसे प्रकाशित किया Ravishankar Shrivastava ने 9/03/2013
Friday, August 30, 2013
Watch star gold hindi movie channel online free
Watch star gold hindi movie channel online free
AircelAirTickets, Hotels and Packages - TravelocityArzoo.comBabyOye.comBathla DirectBeStylishbrandsfetish.com-CPABritish Airways : Affiliate Programbwitch.inChhabra 555Cleartrip Travel ServicesDabur Uvedadaburshilajitgold.comDr Batra Hair LossExpedia.co.inFastrackFirefly eVentures LtdFirstCry.com - CPAFlowerNFernsFnP_Flowers and GiftsFuture BazaarGood Life - CPAGreendust.comHT Campus - Study AbroadHTCampusindiamags.comIndiavarta.comInkfruit.comKyazoonga.comMake My Trip - Domestic Flights SaleMakeMyTrip.com - Domestic Leads Feb12Mango StreetMonster INDMUSTARD CLOTHING COMPANY PRIVATE LIMITEDMycollegeform.comMyntra Designs May12Ncarry.comPrintlandRediff.com India LtdRediff.com India Ltd - All ProductsRobemall Apparels Pvt LtdScopial.comshopatdisney.inShoppers Stop LtdStyle Ever March12Sulekha.comtantrauniverse.comThe Stiff Collartillstockslast.comtimesdeal.comTimesJobs.com - Sep 10tmhshop.comTravelGuruVioletBag.comYatra Online Pvt Ltd - AirTickets and Hotels
AircelAirTickets, Hotels and Packages - TravelocityArzoo.comBabyOye.comBathla DirectBeStylishbrandsfetish.com-CPABritish Airways : Affiliate Programbwitch.inChhabra 555Cleartrip Travel ServicesDabur Uvedadaburshilajitgold.comDr Batra Hair LossExpedia.co.inFastrackFirefly eVentures LtdFirstCry.com - CPAFlowerNFernsFnP_Flowers and GiftsFuture BazaarGood Life - CPAGreendust.comHT Campus - Study AbroadHTCampusindiamags.comIndiavarta.comInkfruit.comKyazoonga.comMake My Trip - Domestic Flights SaleMakeMyTrip.com - Domestic Leads Feb12Mango StreetMonster INDMUSTARD CLOTHING COMPANY PRIVATE LIMITEDMycollegeform.comMyntra Designs May12Ncarry.comPrintlandRediff.com India LtdRediff.com India Ltd - All ProductsRobemall Apparels Pvt LtdScopial.comshopatdisney.inShoppers Stop LtdStyle Ever March12Sulekha.comtantrauniverse.comThe Stiff Collartillstockslast.comtimesdeal.comTimesJobs.com - Sep 10tmhshop.comTravelGuruVioletBag.comYatra Online Pvt Ltd - AirTickets and Hotels
facebook lanch ,फेसबुक ने लाँच किये वेरिफाइड पेज और वेरिफाइड अकाउंट्स
फेसबुक ने लाँच किये वेरिफाइड पेज और वेरिफाइड अकाउंट्स - मजेदार दुनियाँ
अमिताभ बच्चन
सलमान खान
प्रियंका चोपड़ा
एमएस धोनी
सचिन तेंदुलकर
AircelAirTickets, Hotels and Packages - TravelocityArzoo.comBabyOye.comBathla DirectBeStylishbrandsfetish.com-CPABritish Airways : Affiliate Programbwitch.inChhabra 555Cleartrip Travel ServicesDabur Uvedadaburshilajitgold.comDr Batra Hair LossExpedia.co.inFastrackFirefly eVentures LtdFirstCry.com - CPAFlowerNFernsFnP_Flowers and GiftsFuture BazaarGood Life - CPAGreendust.comHT Campus - Study AbroadHTCampusindiamags.comIndiavarta.comInkfruit.comKyazoonga.comMake My Trip - Domestic Flights SaleMakeMyTrip.com - Domestic Leads Feb12Mango StreetMonster INDMUSTARD CLOTHING COMPANY PRIVATE LIMITEDMycollegeform.comMyntra Designs May12Ncarry.comPrintlandRediff.com India LtdRediff.com India Ltd - All ProductsRobemall Apparels Pvt LtdScopial.comshopatdisney.inShoppers Stop LtdStyle Ever March12Sulekha.comtantrauniverse.comThe Stiff Collartillstockslast.comtimesdeal.comTimesJobs.com - Sep 10tmhshop.comTravelGuruVioletBag.comYatra Online Pvt Ltd - AirTickets and Hotels
Posted by manoj jaiswal at 1:15:00 am
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने ट्विटर की तरह वेरिफाइड पेज और वेरिफाइड अकाउंट्स लांच किए हैं।
अब आप फेसबुक पर यह आसानी से जान पाएंगे कि आपके फेवरेट स्टार का सही अकाउंट कौन सा है? इससे पहले सोशल नेटवर्किंग साइट पर सही और गलत अकाउंट के बारे में जानना मुश्किल था।
अभी फेसबुक ने इस तरह के पेज की शुरूआत सेलिब्रिटी, जर्नलिस्ट, सरकारी अधिकारी, पॉपुलर बिजनेस ब्रांड के लिए की है। नई सर्विस के बाद यूजर को सही अकाउंट की पहचान करने में आसानी होगी।
'वेरिफाइड पेज' पर ब्लू कलर का छोटा सर्किल दिखाई देगा। इस घेरे में व्हाइट कलर का का राइट का निशान बना होगा, जो कि सही अकाउंट की पहचान होगी।
इसी निशान से आपको पता चलेगा कि जो पेज आप फॉलो करने जा रहे हैं वह सही है या नहीं। चुनिंदा सेलिब्रिटी के वेरिफाइड अकाउंट ओपन करने के लिए क्लिक करें।
अब आप फेसबुक पर यह आसानी से जान पाएंगे कि आपके फेवरेट स्टार का सही अकाउंट कौन सा है? इससे पहले सोशल नेटवर्किंग साइट पर सही और गलत अकाउंट के बारे में जानना मुश्किल था।
अभी फेसबुक ने इस तरह के पेज की शुरूआत सेलिब्रिटी, जर्नलिस्ट, सरकारी अधिकारी, पॉपुलर बिजनेस ब्रांड के लिए की है। नई सर्विस के बाद यूजर को सही अकाउंट की पहचान करने में आसानी होगी।
'वेरिफाइड पेज' पर ब्लू कलर का छोटा सर्किल दिखाई देगा। इस घेरे में व्हाइट कलर का का राइट का निशान बना होगा, जो कि सही अकाउंट की पहचान होगी।
इसी निशान से आपको पता चलेगा कि जो पेज आप फॉलो करने जा रहे हैं वह सही है या नहीं। चुनिंदा सेलिब्रिटी के वेरिफाइड अकाउंट ओपन करने के लिए क्लिक करें।
अमिताभ बच्चन
सलमान खान
प्रियंका चोपड़ा
एमएस धोनी
सचिन तेंदुलकर
Manoj jaiswal |
---|
AircelAirTickets, Hotels and Packages - TravelocityArzoo.comBabyOye.comBathla DirectBeStylishbrandsfetish.com-CPABritish Airways : Affiliate Programbwitch.inChhabra 555Cleartrip Travel ServicesDabur Uvedadaburshilajitgold.comDr Batra Hair LossExpedia.co.inFastrackFirefly eVentures LtdFirstCry.com - CPAFlowerNFernsFnP_Flowers and GiftsFuture BazaarGood Life - CPAGreendust.comHT Campus - Study AbroadHTCampusindiamags.comIndiavarta.comInkfruit.comKyazoonga.comMake My Trip - Domestic Flights SaleMakeMyTrip.com - Domestic Leads Feb12Mango StreetMonster INDMUSTARD CLOTHING COMPANY PRIVATE LIMITEDMycollegeform.comMyntra Designs May12Ncarry.comPrintlandRediff.com India LtdRediff.com India Ltd - All ProductsRobemall Apparels Pvt LtdScopial.comshopatdisney.inShoppers Stop LtdStyle Ever March12Sulekha.comtantrauniverse.comThe Stiff Collartillstockslast.comtimesdeal.comTimesJobs.com - Sep 10tmhshop.comTravelGuruVioletBag.comYatra Online Pvt Ltd - AirTickets and Hotels
Sunday, August 25, 2013
Tuesday, August 20, 2013
google smart phon ,गूगल स्मार्टफोन 2700 रुपये में - मजेदार दुनियाँ
अब पाइये गूगल स्मार्टफोन 2700 रुपये में - मजेदार दुनियाँ
Shaadi.com Indian Matrimonials
Posted by manoj jaiswal
सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल जल्द ही अपना स्मार्टफोन पेश करने वाला है। इस बारे में गूगल के एक्जक्यूटिव चेयरमैन ने बताया कि गूगल फोन सस्ता और कई आकर्षक फीचर्स वाला होगा।
गूगल के एक्जक्यूटिव चेयरमैन एरिक श्मिट ने बताया कि गूगल ने स्मार्टफोन 'एक्स फोन' को मोटोरोला के साथ मिलकर तैयार किया है। एक्स फोन देखने में आकर्षक और कई फीचर्स वाला है।
पिछले कुछ महीनों से गूगल फोन के बारे में तेजी से चर्चा चल रही है, मोबाइल कांफ्रेंस में दिए अपने इस बयान के बाद श्मिट ने अटकलों से विराम लगा दिया है।
श्मिट ने कहा कि गूगल का प्रोडक्ट एकदम नए तरह का होगा। उन्होंने कहा कि गूगल का स्मार्टफोन केवल फोन की ही तरह काम नहीं करेगा बल्कि इसमें और भी कई फीचर्स होंगे।
गूगल चेयरमैन ने फोन के साइज के बारे में जानकारी नहीं दी। करीब एक महीने पहले नई दिल्ली में नासकॉम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एरिक श्मिट ने कहा था कि स्मार्टफोन पहले से ज्यादा स्मार्ट और सस्ते होंगे।
उन्होंने कहा था कि वो दिन दूर नहीं है जब आम आदमी के हाथों में 2,700 रुपये में स्मार्टफोन होगा। गूगल एक ऐसे स्मार्टफोन मॉडल पर काम कर रहा है जिसकी कीमत 50 अमेरिकी डॉलर यानी इंडियन करेंसी में करीब 2,700 रुपये होगी।
श्मिट ने कहा था कि इससे न सिर्फ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ेगी बल्कि लोगों के बीच इंटरनेट की पहुंच भी बढ़ेगी।
गूगल फोन में मौजूदा फोन से ज्यादा फीचर्स और एप्लीकेशन जोड़े जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने भारत को स्मार्टफोन मार्केट में निवेश बढ़ाने की भी बात कही थी।
उन्होंने कहा था कि भारत इंटरनेट के क्षेत्र में काफी पीछे है। गूगल का मकसद सस्ते दामों में स्मार्टफोन लांच करने का है।
जिस तरह से भारत में इंटरनेट की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है इसे देखते हुए यहां पर एक नई इंटरनेट क्रांति आएगी।
मेरे अन्य तकनीकी लेख यहाँ देखें।
गूगल के एक्जक्यूटिव चेयरमैन एरिक श्मिट ने बताया कि गूगल ने स्मार्टफोन 'एक्स फोन' को मोटोरोला के साथ मिलकर तैयार किया है। एक्स फोन देखने में आकर्षक और कई फीचर्स वाला है।
पिछले कुछ महीनों से गूगल फोन के बारे में तेजी से चर्चा चल रही है, मोबाइल कांफ्रेंस में दिए अपने इस बयान के बाद श्मिट ने अटकलों से विराम लगा दिया है।
श्मिट ने कहा कि गूगल का प्रोडक्ट एकदम नए तरह का होगा। उन्होंने कहा कि गूगल का स्मार्टफोन केवल फोन की ही तरह काम नहीं करेगा बल्कि इसमें और भी कई फीचर्स होंगे।
गूगल चेयरमैन ने फोन के साइज के बारे में जानकारी नहीं दी। करीब एक महीने पहले नई दिल्ली में नासकॉम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एरिक श्मिट ने कहा था कि स्मार्टफोन पहले से ज्यादा स्मार्ट और सस्ते होंगे।
उन्होंने कहा था कि वो दिन दूर नहीं है जब आम आदमी के हाथों में 2,700 रुपये में स्मार्टफोन होगा। गूगल एक ऐसे स्मार्टफोन मॉडल पर काम कर रहा है जिसकी कीमत 50 अमेरिकी डॉलर यानी इंडियन करेंसी में करीब 2,700 रुपये होगी।
श्मिट ने कहा था कि इससे न सिर्फ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ेगी बल्कि लोगों के बीच इंटरनेट की पहुंच भी बढ़ेगी।
गूगल फोन में मौजूदा फोन से ज्यादा फीचर्स और एप्लीकेशन जोड़े जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने भारत को स्मार्टफोन मार्केट में निवेश बढ़ाने की भी बात कही थी।
उन्होंने कहा था कि भारत इंटरनेट के क्षेत्र में काफी पीछे है। गूगल का मकसद सस्ते दामों में स्मार्टफोन लांच करने का है।
जिस तरह से भारत में इंटरनेट की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है इसे देखते हुए यहां पर एक नई इंटरनेट क्रांति आएगी।
मेरे अन्य तकनीकी लेख यहाँ देखें।
manoj jaiswal |
---|
Wednesday, July 3, 2013
kedarnath video before disaster - आपदा से चंद मिनट.3
AircelAirTickets, Hotels and Packages - TravelocityArzoo.comBabyOye.comBathla DirectBeStylishbrandsfetish.com-CPABritish Airways : Affiliate Programbwitch.inChhabra 555Cleartrip Travel ServicesDabur Uvedadaburshilajitgold.comDr Batra Hair LossExpedia.co.inFastrackFirefly eVentures LtdFirstCry.com - CPAFlowerNFernsFnP_Flowers and GiftsFuture BazaarGood Life - CPAGreendust.comHT Campus - Study AbroadHTCampusindiamags.comIndiavarta.comInkfruit.comKyazoonga.comMake My Trip - Domestic Flights SaleMakeMyTrip.com - Domestic Leads Feb12Mango StreetMonster INDMUSTARD CLOTHING COMPANY PRIVATE LIMITEDMycollegeform.comMyntra Designs May12Ncarry.comPrintlandRediff.com India LtdRediff.com India Ltd - All ProductsRobemall Apparels Pvt LtdScopial.comshopatdisney.inShoppers Stop LtdStyle Ever March12Sulekha.comtantrauniverse.comThe Stiff Collartillstockslast.comtimesdeal.comTimesJobs.com - Sep 10tmhshop.comTravelGuruVioletBag.comYatra Online Pvt Ltd - AirTickets and Hotels
Subscribe to:
Posts (Atom)
this
get jobs,search here by Careerjet.com.
Jobs by Careerjet