Grab the widget  Get Widgets

chi

Tuesday, April 30, 2013

गूगल से अलग भी है सर्च इंजन की दुनियाँ,google or other search engine



नोज जैसवाल : सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार।आज की पोस्ट में आपको जानकारी दे रहा हूँ कुछ प्रमुख सर्च इंजनो के बारे में,गूगल के बारे में तो सभी जानते है लेकिन गूगल से अलग भी है सर्च इंजन की दुनियाँ कई सर्च इंजन इस दौड़ में शामिल हो चुके हैं। चर्चित सर्च इंजन की लिस्ट में गूगल के बाद याहू, बिंग और आस्क डॉट कॉम भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। इंटरनेट पर सर्च इंजन की नंबरिंग यही खत्म नहीं होती, इसके अलावा भी कई ऐसे सर्च इंजन हैं, जो काफी उपयोगी हैं। बात करते हैं ऐसे ही कुछ सर्च इंजन की जो आपके लिए गूगल का ऑप्शन बन सकते हैं।

याहू डॉट काम
इंटरनेट पर सर्चिंग इंजन की दौड़ में याहू दूसरे नंबर पर है। इसकी शुरूआत स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने वाले डेविड फिलो और जेरी यांग ने की थी। याहू की खूबी यह है कि आप इस पर ऐप्स भी सर्च कर सकते हैं, एप्लीकेशन तलाशने की यह सुविधा गूगल में नहीं है। याहू का हेड क्वार्टर सन्नीवेल (कैलीफोर्निया) में है। 25 देशों और उनकी राजधानी में याहू के करीब 12 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं। मेरिसा मेयर इसकी सीईओ है।

बिंग डॉट काम
सर्च इंजन याहू के बाद बिंग डॉट काम तीसरे पायदान पर है। इंटरनेट यूजर्स के बीच यह काफी लोकप्रिय है। हॉट मेल भी इसकी उत्पाद है। बिंग के वीडियो सर्च की खूबी है कि इसके रिजल्ट डिस्पले के साथ-साथ बिना वेबसाइट पर गए आप वीडियो का प्ले प्रीव्यू भी देख सकते हैं, गूगल में यह सुविधा नहीं है। हिंदी और अंग्रेजी के अलावा बिंग डॉट काम करीब 41 भाषाओं में अपने यूजर को मैटर प्रोवाइड करता है। इस पर न्यूज के अलावा इमेज, वीडियो और मेप की भी सुविधा है।

ऑस्क डॉट काम
ऑस्क डॉट काम की शुरूआत 1996 में ऑस्क जीव के नाम से की गई थी। साल 2005 में इसका नाम बदलकर ऑस्क डॉट काम रखा गया। यह एक कीवर्ड सर्च इंजन है मगर यहां आप कम्यूनिटी से भी अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। इतना ही नहीं कोई भी सवाल पूछने पर यह उससे जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल भी डिस्प्ले करता है। ड्यूग लीड्स इसके सीईओ है। आप इस पर जब किसी टॉपिक से रिलेटिड सर्च करते हैं तो अच्छे रिजल्ट मिलते हैं। इस पर भी न्यूज, इमेज, वीडियो और मेप सर्च करने की सुविधा है। इस पर उपलब्‍ध काफी मैटर को गूगल और बिंग डॉट काम से भी आउटसोर्स किया जाता है।

आन्सर डॉट काम
आन्सर डॉट काम की शुरूआत इजराइल में हुई थी। शुरुआत में इसका नाम गुरुनेट डॉट काम रखा गया था। यह दुनिया की पांच प्रमुख भाषाओं में सर्च प्रोवाइड करता है। आन्सर डॉट काम विकी आन्सर, रेफरेंस आन्सर और वीडियो आन्सर जैसे मंचों के जरिए भी जानकारी साझा करता है। इसमें कई श्रेणियों के आधार पर सर्च का विकल्प है। इंश्योरेंस, हेल्‍थ, कानून और मेडिकल से संबंधित प्रश्‍नों की जानकारी के लिए यह काफी अच्छा सर्च इंजन है।

वुल्फरम-अल्फा डॉट काम
वुल्फरम-अल्फा सर्च इंजन से भी बढ़कर आपके तथ्यात्मक सवालों को हल करता है। वुल्फरम अल्फा में आप कुछ खास सवालों के जवाब भी पा सकते हैं। यह एक इंटेलीजेंट सर्च इंजन है। इसे इंटेलीजेंट सर्च इंजन इसलिए कहा गया है क्योंकि यह यूजर्स को सवालों के जवाब में वेबसाइट लिस्ट देने के बजाय चुनिंदा जानकारी देता है। इसे वुल्फरम रिसर्च टीम ने ही डेवलप की है। ऐपल की एप्लीकेशन सीरी के 25 फीसदी ग्राहक इसका यूज इंटरनेट पर सर्च करने के लिए करते हैं। इस पर सर्च करने पर साइंस, न्यूट्रीशन, हिस्ट्री, इंजीनियरिंग, मैथ, फाइनेंस और म्यूजिक से संबंधित अच्छा मैटर मिलता है।

पीपल डॉट काम
अगर आप अपने बिछड़े हुए दोस्त को तलाशना चाहते हैं तो यह सर्च इंजन आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इसके नाम के मुताबिक ही इसका काम है। यह लोगों को तलाशने में मददगार साबित हो सकता है। इसके सर्च बॉक्स में आप संबंधित व्यक्ति का नाम और लोकेशन लिखने से उस व्यक्ति के बारे में पता लगा सकते हैं। इस सर्च इंजन पर व्यक्ति के मोबाइल नंबर और ई-मेल से भी जानकारी मिल सकती है।

कुछ जानकार मानते है कि यह कई मामलों में गूगल से भी बेहतर नतीजे देता है, क्योंकि यह ‘डीप वेब’ का इस्तेमाल करता है। यह वेबसाइट न सिर्फ फेसबुक, माइस्पेस और लिंक्डइन जैसी सोशल नेटवर्किग साइट का लिंक मुहैया कराती है, बल्कि फ्लिकर के जरिए फोटो को भी सर्च नतीजों में शामिल करती है। यह प्रॉपर्टी रिकॉर्डस, पब्लिक रिकॉर्ड आदि को भी खंगालती है।

स्कॉर डॉट काम
स्कॉर डॉट काम की शुरूआत 1997 में आफटरवोट डॉट काम के नाम से की गई थी। वेबसाइट की शुरुआत होने के एक साल बाद ही इसका इंटरनेक्सट मीडिया ने अधिग्रहण कर लिया और इसे स्कॉर डॉटकाम नाम से दोबारा लांच किया। इसकी शुरुआत करने के पीछे सबसे उपयोगी और सबसे सटीक नतीजे देने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें यूजर को किसी बात पर अपना मत देने और कमेंट करने की भी आजादी है।

डॉगपाइल डॉट काम
डॉगपाइल डॉट काम के होम पेज पर सभी बड़े सर्च इंजन जैसे गूगल, याहू और बिंग के लिंक दे रखे है। यह एक साथ तीनों सर्च इंजन के रिजल्ट को शो करता है। जिससे यूजर के काफी समय की बचत होती है। इसके द्वारा टेक्सट मैटर के अलावा वीडियो और ऑडियो के अच्छे नतीजे भी मिल जाते हैं। इसे मेटासर्च टेक्नोलॉजी ने डेवलप किया था।

डक डक गो डॉट काम
डक डक गो सर्च इंजन की शुरूआत सितंबर 2008 में गेबरियल बेनबर्ग ने की थी। इस सर्च इंजन को यूरोप में काफी पसंद किया जाता है। इसे गूगल की तरह ही तैयार किया गया है। इसके होम पेज पर सर्च बार के अलावा ज्यादा मैटर नहीं दिया गया है।

एंटायरवेब डॉट काम
एंटायरवेब डॉट काम की शुरूआत साल 2000 में की गई थी। एंटायरवेब ने प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए अप्रैल, 2010 में अपने इंटरनेशनल सर्च इंजन एंटायरवेब 3.0 को लांच किया। यह लाखों लोगों का पसंदीदा सर्च इंजन है।
क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए !!





Aircel AirTickets, Hotels and Packages - Travelocity Arzoo.com BabyOye.com Bathla Direct BeStylish brandsfetish.com-CPA British Airways : Affiliate Program bwitch.in Chhabra 555 Cleartrip Travel Services Dabur Uveda daburshilajitgold.com Dr Batra Hair Loss Expedia.co.in Fastrack Firefly eVentures Ltd FirstCry.com - CPA FlowerNFerns FnP_Flowers and Gifts Future Bazaar Good Life - CPA Greendust.com HT Campus - Study Abroad HTCampus indiamags.com Indiavarta.com Inkfruit.com Kyazoonga.com Make My Trip - Domestic Flights Sale MakeMyTrip.com - Domestic Leads Feb12 Mango Street Monster IND MUSTARD CLOTHING COMPANY PRIVATE LIMITED Mycollegeform.com Myntra Designs May12 Ncarry.com Printland Rediff.com India Ltd Rediff.com India Ltd - All Products Robemall Apparels Pvt Ltd Scopial.com shopatdisney.in Shoppers Stop Ltd Style Ever March12 Sulekha.com tantrauniverse.com The Stiff Collar tillstockslast.com timesdeal.com TimesJobs.com - Sep 10 tmhshop.com TravelGuru VioletBag.com Yatra Online Pvt Ltd - AirTickets and Hotels

Saturday, April 20, 2013

hindi pc duniya: बायोडेटा बनाने वाली टॉप-5 वेबसाइट

hindi pc duniya: बायोडेटा बनाने वाली टॉप-5 वेबसाइट

AircelAirTickets, Hotels and Packages - TravelocityArzoo.comBabyOye.comBathla DirectBeStylishbrandsfetish.com-CPABritish Airways : Affiliate Programbwitch.inChhabra 555Cleartrip Travel ServicesDabur Uvedadaburshilajitgold.comDr Batra Hair LossExpedia.co.inFastrackFirefly eVentures LtdFirstCry.com - CPAFlowerNFernsFnP_Flowers and GiftsFuture BazaarGood Life - CPAGreendust.comHT Campus - Study AbroadHTCampusindiamags.comIndiavarta.comInkfruit.comKyazoonga.comMake My Trip - Domestic Flights SaleMakeMyTrip.com - Domestic Leads Feb12Mango StreetMonster INDMUSTARD CLOTHING COMPANY PRIVATE LIMITEDMycollegeform.comMyntra Designs May12Ncarry.comPrintlandRediff.com India LtdRediff.com India Ltd - All ProductsRobemall Apparels Pvt LtdScopial.comshopatdisney.inShoppers Stop LtdStyle Ever March12Sulekha.comtantrauniverse.comThe Stiff Collartillstockslast.comtimesdeal.comTimesJobs.com - Sep 10tmhshop.comTravelGuruVioletBag.comYatra Online Pvt Ltd - AirTickets and Hotels

COMPUTER IN HINDI COMPUTER KI DUNIYA

COMPUTER IN HINDI COMPUTER KI DUNIYA

AircelAirTickets, Hotels and Packages - TravelocityArzoo.comBabyOye.comBathla DirectBeStylishbrandsfetish.com-CPABritish Airways : Affiliate Programbwitch.inChhabra 555Cleartrip Travel ServicesDabur Uvedadaburshilajitgold.comDr Batra Hair LossExpedia.co.inFastrackFirefly eVentures LtdFirstCry.com - CPAFlowerNFernsFnP_Flowers and GiftsFuture BazaarGood Life - CPAGreendust.comHT Campus - Study AbroadHTCampusindiamags.comIndiavarta.comInkfruit.comKyazoonga.comMake My Trip - Domestic Flights SaleMakeMyTrip.com - Domestic Leads Feb12Mango StreetMonster INDMUSTARD CLOTHING COMPANY PRIVATE LIMITEDMycollegeform.comMyntra Designs May12Ncarry.comPrintlandRediff.com India LtdRediff.com India Ltd - All ProductsRobemall Apparels Pvt LtdScopial.comshopatdisney.inShoppers Stop LtdStyle Ever March12Sulekha.comtantrauniverse.comThe Stiff Collartillstockslast.comtimesdeal.comTimesJobs.com - Sep 10tmhshop.comTravelGuruVioletBag.comYatra Online Pvt Ltd - AirTickets and Hotels

Custom Redirects for Error 404 (Page Not Found) - Blogger SEO « Tech Prevue

Custom Redirects for Error 404 (Page Not Found) - Blogger SEO « Tech Prevue

Blogger has made some new exciting changes related to search engine optimization (SEO). As I have told you about how to change permalinks of old posts for SEO purpose or other reasons. It is most important to reduce the 404 Error on your blog by diverting old missing or deleted links/pages to new updated links/pages. It is important because old links may have been crawled and indexed by search engines on the world wide web and if some user follow up these indexed urls which have been edited or deleted will cause 404 Error. To minimize 404 Error Blogger's new Custom Redirects feature can help you for sure. In this article I will tell you how to create a custom redirect for Blogger blogs. 

For this consider an example:
Suppose you'd old post and post link was: 
http://blogname.blogspot.com/2011/01/old_post.html
and now you've a new post and link is: 
http://blogname.blogspot.com/2013/02/new-post.html

Now go to -

Blogger Dashboard › Settings › Search preferences › Errors and redirections › Custom Redirects › Edit 

So you've to type in box opposite to From:
/2011/01/old_post.html
and in box opposite to To:
/2013/02/new-post.html
and click on Save

The following image will guide you step by step to setup custom redirects for deleted posts and pages.

Blogger Custom Redirects


Again if have another url for custom redirect then you should click on  button and repeat the entire process. 

Generate short urls for this article: goo.glmcaf.eecli.gs

Shaadi.com Indian Matrimonials

Thursday, April 18, 2013

मोबाईल से, बिल्कुल मुफ़्त, अनगिनत एस एम एस भेजें दुनिया के किसी भी मोबाईल पर - ज़िंदगी के मेले

मोबाईल से, बिल्कुल मुफ़्त, अनगिनत एस एम एस भेजें दुनिया के किसी भी मोबाईल पर - ज़िंदगी के मेले


आज के इस संचार युग में एस एम एस का नाम किसी मोबाईलधारी ने ना सुन रखा हो ऐसा संभव प्रतीत नहीं होता।
हालाँकि अब SMS भेजे जाने के दाम बहुत कम हो चुके हैं लेकिन मुफ्त एस एम एस भेजा जाना किसे अच्छा नहीं लगता। इस तरह की ढेरों वेबसाइट्स हैं जिन पर पंजीकृत हो कर कथित रूप से Free SMS भेजे जा सकते हैं। सभी वेबसाईट्स की अपनी अपनी सीमाएं हैं और सबसे बड़ी बात यह कि एस एम एस भेजे जाने के लिए वेबसाईट का सहारा लेना ही होता है।
लेकिन अब, 1996 में हॉटमेल बना कर 1998  में  माइक्रोसॉफ्ट  को 40,00,00,000  डॉलर में बेच देने वाले सबीर भाटिया ने एक ऐसे सॉफ्टवेयर JaxtrSMS का सृजन किया है जिससे सीधे अपने ही नम्बर का उपयोग करते हुए मोबाईल फोन से भारत सहित दुनिया के किसी भी मोबाईल पर, असीमित संख्या में एस एम एस भेजे जा सकते हैं! वो भी एकदम मुफ्त! कोई देर नहीं कोई झंझट नहीं।
jaxtr sms bspabla
ऐसा नहीं है कि यह किसी खास तरह के मोबाईल पर चलेगा। लेकिन शर्त यही है कि मोबाईल का 3 जी  सिस्टम चालू हो। मोबाईल एन्डरॉयड हो, ब्लैक्बेरी हो, आई-फोन हो या फिर नोकिया, जावा, सिंबियन! सबमें काम करेगा यह। डाउनलोड संबंधित जानकारी आपको इस पृष्ठ पर मिल जाएगी।

jaxtr-sms-bspabla-register
मैंने इसे HTC Sensation पर स्थापित कर दो प्रयोग भी किए जो शत प्रतिशत सफ़ल रहे। दिखने और उपयोग करने में बिल्कुल ऐसा ही जैसा सामान्य मोबाईल पर SMS भेजा जाता है और तुरंत मिला भी एस एम एस प्राप्तकर्ता को।
व्यक्तिगत तौर पर ऐसी कथित Free सुविधायों से मैं स्वयं को भरसक बचाता हूँ क्योंकि मेरा मानना रहा है कि किसी ना किसी रूप में हर चीज की कीमत चुकानी पड़ती है फिर चाहे वह मुफ़्त ही क्यों ना दिख रही हो। उदाहरण देखें तो 6 महीने में ही 10 लाख उपयोगकर्ता (दिसंबर 1996) बना लेने वाले हॉटमेल को माईक्रोसॉफ़्ट ने 400 मिलियन डॉलर (दिसंबर 1997) में इसीलिए खरीदा था कि उस पर दिखाए जाने वालेविज्ञापनों से कमाई की जा सके। तब तक उपयोगकर्ता हो चुके थे 85 लाख और जैसा कि दावा किया जाता है फरवरी 1999 में यह संख्या रोजाना डेढ़ लाख सदस्य बनाते हुए 3 करोड़ को पार कर चुकी थी।
अरे! आप क्या सोच रहे?
इस लेख का मूल्यांकन करें
Vote Saved. Rating: 9.7/10
मोबाईल से, बिल्कुल मुफ़्त, अनगिनत एस एम एस भेजें दुनिया के किसी भी मोबाईल पर9.6 out of 10 based on 5 ratings 
Print Friendly


इस लेख पर, क्या तलाशते हुए आ रहे हैं लोग?:

  • मोबाईल नम्बर जानकारी
  • मोबाईल से कमाई
  • कम्प्यूटर इंजिनियर
  • मोबाईल पे sms free
  • मोबाईल पर निबंध
  • मोबाईल नम्बर की जानकारी
  • मोबाईल दुनिया
  • मोबाईल sms
  • एन्डरॉयड मोबाइल क्‍या है
WP Greet Box icon
नमस्कार! यदि आप यहाँ पहली बार आए हैं तो संभवत: इस वेबसाईट पर नई जानकारियों से अवगत होने के लिए आर एस एस फीड की सदस्यता लेना पसंद करेंगे

छतीसगढ़ के दल्ली राजहरा में जनम. भिलाई इस्पात संयंत्र में सेवारत. हिंदी से बेहद लगाव. इलेक्ट्रोनिक्स, कम्प्यूटर, आटोमोबाईल सहित अन्य तकनीकों में रुचि. फोटोग्राफी, बागवानी, घुमक्कड़ी का शौक. इंटरनेट पर 13 वर्षों से सक्रिय.






AircelAirTickets, Hotels and Packages - TravelocityArzoo.comBabyOye.comBathla DirectBeStylishbrandsfetish.com-CPABritish Airways : Affiliate Programbwitch.inChhabra 555Cleartrip Travel ServicesDabur Uvedadaburshilajitgold.comDr Batra Hair LossExpedia.co.inFastrackFirefly eVentures LtdFirstCry.com - CPAFlowerNFernsFnP_Flowers and GiftsFuture BazaarGood Life - CPAGreendust.comHT Campus - Study AbroadHTCampusindiamags.comIndiavarta.comInkfruit.comKyazoonga.comMake My Trip - Domestic Flights SaleMakeMyTrip.com - Domestic Leads Feb12Mango StreetMonster INDMUSTARD CLOTHING COMPANY PRIVATE LIMITEDMycollegeform.comMyntra Designs May12Ncarry.comPrintlandRediff.com India LtdRediff.com India Ltd - All ProductsRobemall Apparels Pvt LtdScopial.comshopatdisney.inShoppers Stop LtdStyle Ever March12Sulekha.comtantrauniverse.comThe Stiff Collartillstockslast.comtimesdeal.comTimesJobs.com - Sep 10tmhshop.comTravelGuruVioletBag.comYatra Online Pvt Ltd - AirTickets and Hotels
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

this

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

get jobs,search here by Careerjet.com.

Jobs by Careerjet

ref1