Grab the widget  Get Widgets

chi

Tuesday, May 14, 2013

छींटे और बौछारें: अमर उजाला पोर्टल / ब्लॉग-एग्रीगेटर हेतु हिंदी ब्लॉगरों को आमंत्रण

छींटे और बौछारें: अमर उजाला पोर्टल / ब्लॉग-एग्रीगेटर हेतु हिंदी ब्लॉगरों को आमंत्रण

अमर उजाला पोर्टल में भी अब जागरण जंक्शन और नवभारत टाइम्स की तर्ज पर हिंदी ब्लॉगरों की चौपाल सजेगी. इसमें इन दोनों के विपरीत खूबी यह है कि इसमें हिंदी ब्लॉग एग्रीगेटर भी सम्मिलित रहेगा. अभी तो आमंत्रण मिला है. देखते हैं आगे क्या सुविधा मिलती है. जो भी हो, यह है शुभ समाचार.
आमंत्रण निम्न है, जो सार्वजनिक है. यानी आपके लिए भी मुस्‍कान

प्रिय ब्लॉगर,
जैसा कि आपको विदित है अमर उजाला ब्लॉग पोर्टल आरंभ हो रहा है। हमें बेहद खुशी होगी कि यदि आपके ब्लाग पोस्ट भी हमारे इस मंच का हिस्सा बनें।
अमर उजाला का ब्लाग प्लेटफॉर्म आपकी बेहतरीन रचनाओं को और ज्यादा लोगों तक पहुँचाएगा। आइए जानें कैसे- 

प्रिंट सिंडीकेशनःआने वाले समय में बेहतरीन ब्लॉग को अमर उजाला के संपादकीय पेज पर - 'संपादक की पसंद' के नाम से प्रकाशित करने की योजना है।
इसके अलावा विभिन्न मुद्दों पर ब्लागर्स की राय भी हम अखबार में प्रकाशित की जा सकती है

फेसबुक:
करीब 58 हजार लोगों से जुड़े अमर उजाला के फेसबुक पेज की वाल पर नियमित तौर पर दो ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित करने की योजना है।
इसके माध्यम से आपकी पोस्ट वायरल होकर लगभग एक लाख लोगों तक पहुंच सकती है।

समसामयिक:
करेंट अफेयर और खास मौकों पर आ‌धारित ब्लॉग कांटेस्ट की योजना है, जिसके विजेता ब्लॉगर की रचना को हम प्रिंट एडिशन में भी स्थान देंगे।

कुछ अपेक्षाएं :
रचनाएं मौलिक होने के साथ साथ शाब्दिक स्तर पर संपन्न हों।
राष्ट्रीय और समाजिक नैतिकता का ध्यान रखें।
भड़काऊ और आपत्तिजनक सामग्री से परहेज रखें।

हमारी योजना:
अमर उजाला पर खुद का ब्लाग बनाएँ -  अमर उजाला का ब्लाग लांच होते ही आपको सूचना भेजी जाएगी। आप सीधे अपनी लॉगिन आईडी बनाकर हमारे प्लेटफार्म पर ब्लॉग लिख सकते हैं।
एग्रीगेटर -अमर उजाला एग्रीगेटर के जरिए भी विभिन्न ब्लॉग RSS फीड लेने की योजना बना रहा है। इसके लिए हमें चाहिए सिर्फ आपकी सहमति और आपके ब्लाग का नाम।

क्या करें : तो अमर उजाला के ब्लॉगर परिवार में आपका स्वागत है। अपनी सहमतिvinita@del.amarujala.com पर भेजें।
Vineeta Vashisth
Deputy News Editor
Amar Ujala Publication
C-21-22, Sec-59, Noida