Grab the widget  Get Widgets

chi

Sunday, December 25, 2011

cd


पेन ड्राइव और सीडी ड्राइव के लिए एक टूल


विंडोज में एक बड़ी अच्छी सुविधा है ऑटो प्ले की जिससे अगर आप कोई यूएसबी डाटा ड्राइव या कोई सीडी/डीवीडी अपने कंप्यूटर में लगाते है तो एक विंडो में कुछ विकल्प आते हैं कि आप अपनी इस डिवाइस में कौन सा काम करना चाहते हैं ।
पर ये ऑटो प्ले ही आजकल पेन ड्राइव से वायरस फ़ैलाने में बहुत बदनाम भी है ऐसे में अगर आपने अपने कंप्यूटर में ऑटो प्ले बंद कर दिया है तो भी अब इस टूल कि मदद से को खोले बिना डेस्कटॉप से ही पेन ड्राइव या सीडी/डीवीडी ड्राइव तक पहुँच सकते हैं ।

ये टूल आपके कंप्यूटर में यूएसबी ड्राइव या सीडी डीवीडी लगाते ही डेस्कटॉप पर उसका एक आइकन बना देता है जिससे आप आसानी से अपनी डिवाइस तक पहुँच सकते है ।

यही सुविधा मैंने उबुन्टु का उपयोग करते हुए देखी थी जो कि मेरे लिए काफी उपयोगी रही थी, अब विंडोज में भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं ।

सबसे पहले तो आप इस टूल को डाउनलोड कर इंस्टाल कर लें, इंस्टाल करते हुए ध्यान रखें कि Start With Windows विकल्प का चुनाव जरुर करें ।

इंस्टाल होने के बाद ये आपके टास्कबार में एक आइकन के रूप में रहेगा जिस पर क्लिक कर आप इसकी सेटिंग्स अपनी पसंद के अनुसार कर पायेंगे या फिर राईट क्लिक कर इस टूल को बंद भी कर पायेंगे ।


सिर्फ 353 केबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।



इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

1 टिप्पणियाँ:

Khilesh said...
आप तो हो कंप्युटर कि जानकारी देने मै महान हो नवीन जी ।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

this

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

get jobs,search here by Careerjet.com.

Jobs by Careerjet

ref1