Grab the widget  Get Widgets

chi

Monday, August 20, 2012

रेल जानकारियों से भरी अनोखी वेबसाईट

भारत में एक आम आदमी का सामना कम्प्यूटर तकनीक से सबसे पहले भारतीय रेल ने ही करवाया था। बाकी जगहों पर तो काम चल जाएगा कम्प्यूटर के बिना लेकिन आज इसके बिना रेल यात्रा करना असंभव है। इसकी कुछ अधिक उन्नत सेवा के बारे में लगभग दो वर्ष पहले मैंने एक जानकारी देती ब्लॉग पोस्ट लिखी थी भारत की कौन सी रेलगाड़ी किस स्टेशन पर है, एक क्लिक में पता लगाएं! तब से अब तक इस गैर-सरकारी वेबसाईट में बहुत सी नई चीजें जुड़ी हैं। इस नई पोस्ट में पिछ्ली पोस्ट के कुछ अंश भी हैं।
इस वेबसाईट में आप भारत की किसी भी ट्रेन की वर्तमान भौगोलिक स्थिति का पता नक्शे सहित लगा सकते हैं, आरक्षण की स्थिति पता कर सकते हैं, सभी रेलगाड़ियों की सूची ले सकते हैं, PNR स्थिति देख सकते हैं, आपके पास कोई ताज़ा रेल सूचना है या अपनी यात्रा का अनुभव साझा करना चाहते हैं तो ब्लॉग पर लिख सकते हैं, उस रेलगाड़ी का संक्षिप्त लेखाजोखा आदि आदि। पहली बार में ही यदि इस वेबसाईट ने आपका शहर की पहचान कर ली तो खुलते साथ ही यह आपको, आपके नज़दीकी स्टेशन पर मध्यरात्रि तक आने-जाने वाली रेलगाड़ियों की सूची, समय सहित पेश कर देगी। वरना दो-चार बार साईट पर जाने से आपके IP address द्वारा पता लगाकर पेश करेगी।
अब मान लीजिये यह पोस्ट लिखते हुए मैं पुणे से लखनऊ की ओर जाने वाली सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस (12103) की ताजा स्थिति जानना चाहता हूँ तो मुझे ऊपर बांई ओर from station/ to station वाले स्थान में आने जाने वाले स्टेशनों का चुनाव कर Search Train करना होगा या फिर सीधे ही बीच वाले स्थान enter train name/ number पर ट्रेन का नंबर लिख कर Live बटन पर क्लिक करना होगा।

मेरे समक्ष एक टाईम टेबल आ जाएगा तथा ट्रेन का नक्शा-स्थिति/ Map & Live Status पर क्लिक किए जाने पर एक नक्शा दिखेगा। जिसमें रेल इंजिन के चिन्ह दिखेंगे। उनमें से किसी एक इंजिन पर क्लिक किए जाने पर उस ट्रेन का वर्तमान डाटा उपलब्ध हो जाएगा। जैसे कि ‘ट्रेन ओरई से 13:24 को 49 मिनट देर से चल चुकी है अटा में पहुँचने की उम्मीद @ 13:50।’ यह भी आगाह कर दिया जाता है कि ‘यहाँ दिखायी गई स्थिति कभी-कभी ग़लत हो सकती है। अगर आपके पास सही सूचना है, तो ब्लॉग में लिख दीजिये।’
12103
दांई ओर ताज़ा स्थिति लाओ वाले बटन पर क्लिक किए जाने पर कृपया इंतज़ार कीजिये … कहते हुए कुछ क्षणों बाद ट्रेन की एकदम ताज़ा स्थिति बता दी जाएगी।
कभी कभी जब डाटा उपलब्ध नहीं होता तो प्यार भरी झिड़की के साथ कहा जाता है ‘गाड़ी के बारे में पता नहीं, अगर आपको पता है तो ट्रेन ब्लॉग में लिख दीजिये।
कुछ माह पहले तो इतना तक बता दिया जाता था कि इस वक्त ट्रेन की रफ़्तार कितनी है, अगले स्टेशन से कितनी दूर है। संभवत: हाल ही की तोड़फोड़ वाली घटनाओं से हुई रेल दुर्घटनाओं के कारण अब यह नहीं दर्शाया जाता।
मैं अक्सर ही इस वेबसाईट का उपयोग आवश्यक जानकारियों के लिए करता हूँ। जैसे कि नई/ स्पेशल गाड़ियों के लिए। हालांकि इसमे आज की तारीख में आप
ट्रेनों की तमाम जानकारी एक ही पृष्ठ पर पा सकते हैं।
तमाम जानकारियों से मेरा मतलब यह है कि एक ही पृष्ठ पर आपको पता चल जाएगा कि
  • आपकी चाही गई ट्रेन का नाम क्या है,
  • नम्बर क्या है,
  • यात्रा का अनुभव कैसा है?,
  • औसत रफ़्तार क्या है?,
  • भोजनयान है कि नहीं?
  • भोजन की गुणवता कैसी है?
  • यात्रा का कुल समय कितना होगा?
  • कितने किलोमीटर की यात्रा होगी?,
  • कितने स्टेशनों पर रूकेगी?
  • कितने बजे प्रस्थान करती है?
  • किस प्लेटफार्म से चलती है?
  • किस-किस दिन औसतन कितनी देर से चलती है?,
  • औसतन कितनी देर से कितने बजे पहुँचती है?
  • किस प्लेटफार्म पर पहुँचती है?
  • ट्रेन का टाईम टेबल क्या है?,
  • किराया कितना है?
  • आरक्षण की स्थिति क्या है?
  • ट्रेन इस समय कहाँ है?
  • इस समय उसकी गति क्या है?
  • समय पर चल रही है या देरी से?
  • अगले स्टेशन पर कब पहुँचेगी?
  • पिछले कुछ माहों में इसके आने जाने का इतिहास क्या है?
  • इस ट्रेन पर किसने क्या लिखा है?
  • कितने ब्लॉगों में क्या लिखा गया हैं?
इसके अलावा एक खूबी देखिए इस वेबसाईट की। मान लीजिए 29 नवम्बर 2010 को मुझे दिल्ली से पटना जाना है। यह वेबसाईट बताती है कि इस राह पर कुल 47 रेलगाड़ियाँ चलती हैं, लेकिन अलग अलग दिनों में चलने के कारण 29 नवम्बर को 28 रेलगाड़ियाँ ही उपलब्ध हैं। अब इन सभी ट्रेन में आरक्षण देखना बड़ा ही समय-खाऊ होगा। इससे बेहतर है इस वेबसाईट पर सफ़र की तिथि बताई जाए, ज़रूरत हो तो कोटा भी बताएँ।
अब जो पृष्ठ सामने आएगा उस पर सभी 28 रेलगाड़ियों की सभी श्रेणियों की आरक्षण स्थिति देखी जा सकती है। हरा रंग उपलब्धता दर्शाता है, नारंगी रंग वेटिंग बताता है और लाल रंग माने कि माफ़ करो बाबा! उस रंग वाले डब्बे पर माऊस-कर्सर ले जा कर स्थिर करने पर संबंधित संख्या भी दिख जाएगी! है ना मजेदार?
train
लेकिन ध्यान रहे रात 11:30 से एक घंटे के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती। आखिर आराम भी कुछ करना है कि नहीं!? हा हा हा
इसकी सबसे अनूठी सेवा लगती है, रेल समाचार। रेल्वे से संबंधित किसी भी तरह का समाचार हो वह आपको यहाँ मिल जाएगा। नहीं है तो आप ही लिख दीजिए!
वैसे, बाकी सभी जानकारियाँ और संभावनाएँ तो देख ही लेंगे आप। तो फिर आईए यहाँ क्लिक कर देखें पूरी तरह से हिन्दी में विकसित इस वेबसाईट को
कैसी रही यह जानकारी?

अपडेट@जनवरी 2012:
  • भारतीय रेल द्वारा बहुत सी तकनीकी बाधाएं उत्त्पन्न किए जाने से हुए बदलावों के कारण इस वेबसाईट की खूबियों का लाभ अब किसी भी तरह से इंटरनेट एक्सप्लोरर पर नहीं लिया जा सकता, फायर फ़ॉक्स व गूगल क्रोम पर भी आपको एक विशिष्ट एड-ऑन स्थापित करना होगा. संबंधित जानकारी व प्रक्रिया इस वेबसाईट के खुलते ही दिखाई देती है
  • हिंदी वेबसाईट भी अब आंशिक जानकारियाँ देती है

लेखक परिचय

बी एस पाबला – ने अब तक लेख लिखे हैं ज़िंदगी के मेले.
छतीसगढ़ के दल्ली राजहरा में जनम. भिलाई इस्पात संयंत्र में सेवारत. हिंदी से बेहद लगाव. इलेक्ट्रोनिक्स, कम्प्यूटर, आटोमोबाईल सहित अन्य तकनीकों में रुचि. फोटोग्राफी, बागवानी, घुमक्कड़ी का शौक. इंटरनेट पर 12 वर्षों से सक्रिय.
इस लेख का मूल्यांकन करें
Rating: 10.0/10 (3 votes cast)
रेल जानकारियों से भरी अनोखी वेबसाईट, 10.0 out of 10 based on 3 ratings
Print Friendly

क्या तलाशते हुए आ रहे हैं लोग?:

  • अनोखे रेलवे समाचार
  • रेलवे टाईम टेबल
  • हिन्दी वेब साईट
  • हिंदी वेबसाईट
  • ट्रेन कहा पर चल रही है इस की जानकारी
  • रेल सूचना
  • हिन्दी वेबसाईट
  • रेल जानकारी हिन्दी मे
  • रेल की जानकारी




WP Greet Box icon
X
नमस्कार! यदि आप यहाँ पहली बार आए हैं तो संभवत: इस वेबसाईट पर नई जानकारियों से अवगत होने के लिए आर एस एस फीड की सदस्यता लेना पसंद करेंगेAircel AirTickets, Hotels and Packages - Travelocity Arzoo.com BabyOye.com Bathla Direct BeStylish brandsfetish.com-CPA British Airways : Affiliate Program bwitch.in Chhabra 555 Cleartrip Travel Services Dabur Uveda daburshilajitgold.com Dr Batra Hair Loss Expedia.co.in Fastrack Firefly eVentures Ltd FirstCry.com - CPA FlowerNFerns FnP_Flowers and Gifts Future Bazaar Good Life - CPA Greendust.com HT Campus - Study Abroad HTCampus indiamags.com Indiavarta.com Inkfruit.com Kyazoonga.com Make My Trip - Domestic Flights Sale MakeMyTrip.com - Domestic Leads Feb12 Mango Street Monster IND MUSTARD CLOTHING COMPANY PRIVATE LIMITED Mycollegeform.com Myntra Designs May12 Ncarry.com Printland Rediff.com India Ltd Rediff.com India Ltd - All Products Robemall Apparels Pvt Ltd Scopial.com shopatdisney.in Shoppers Stop Ltd Style Ever March12 Sulekha.com tantrauniverse.com The Stiff Collar tillstockslast.com timesdeal.com TimesJobs.com - Sep 10 tmhshop.com TravelGuru VioletBag.com Yatra Online Pvt Ltd - AirTickets and Hotels

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

this

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

get jobs,search here by Careerjet.com.

Jobs by Careerjet

ref1