Grab the widget  Get Widgets

chi

Thursday, May 2, 2013

Watch Free Live Tv On Laptop - PICS: जानिए बिना इंटरनेट के लैपटॉप या पीसी पर कैसे देखें फ्री में LIVE TV - www.bhaskar.com

Watch Free Live Tv On Laptop - PICS: जानिए बिना इंटरनेट के लैपटॉप या पीसी पर कैसे देखें फ्री में LIVE TV - www.bhaskar.com

टीवी देखना किसको पसंद नहीं होता है, लेकिन दौड़-भाग भरी व्यस्त जिंदगी में अपने पसंदीदा सीरियल, लाइव मैच या मूवी को लाइव देखना मुश्किलभरा रहता है। अक्सर देखा जाता है कि काम के चलते टीवी से दूर रहने के चलते हम अपना फेवरेट प्रोग्राम मिस कर देते हैं। हालांकि, घर से बाहर रहने या ऑफिस में रहने पर अधिकतर लोगों के पास लैपटॉप या पीसी रहता है लेकिन उसमें भी बिना इंटरनेट के लाइव टीवी देखना मुश्किल है।  
 
आज हम यूजर्स की इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने का तरीका बता रहे हैं। इस तरीके को अपना कर यूजर्स बिना इंटरनेट के ही अपने लैपटॉप या पीसी पर लाइव टीवी देख सकेंगे। लैपटॉप या पीसी पर आप कभी भी लाइव मैच और अपने फेवरेट टीवी सीरियल का मजा ले सकते हैं। वो भी बिना किसी चार्ज के। जी हां, बस इसके लिए आपको पेन ड्राइव की तरह दिखने वाले एक डिवाइस को लगाना होगा।पेन ड्राइव जैसा दिखने वाले इस डिवाइस को बाजार में टीवी टच्यूनर के नाम से भी लोग जानते हैं। हालांकि, यह टीवी टच्यूनर घर में इस्तेमाल होने वाले डिवाइस से एकदम अलग होता है। तो इंटरनेट के बिना अपने लैपटॉप पर लाइव टीवी देखने के लिए सबसे पहले इस डिवाइस को खरीदें। मार्केट में अलग-अलग रेंज में मिलने वाले इस डिवाइस को अटैच करने के लिए आपको अपने पीसी में एक सॉफ्टवेयर डालना पड़ेगा। यह सॉफ्टवेयर सीडी डिवाइस के साथ ही मिलती है। PICS: जानिए बिना इंटरनेट के लैपटॉप या पीसी पर कैसे देखें फ्री में LIVE TV




फ्री लाइव टीवी देखने के लिए यूज होने वाला यह डिवाइस मार्केट में कई फीचर्स के साथ मिलता है। किसी में एफएम रेडियो और प्रोग्राम रिकॉर्डिग की सुविधा भी होती है तो कई डिवाइस प्रोग्राम बैकअप फीचर्स भी देता है। 
दिलचस्प है कि टीटी डिवाइस में एवीआई, डीआईवीएक्स और एमपीईजी 1 के साथ-साथ एमपीईजी सपोर्ट भी मौजूद रहता है। इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इसे आप रास्ते में, कार में बैठकर या ऑफिस में कहीं भी आसानी से यूज कर सकते हैं, जो कि चुटकियों में आपके लैपटॉप को टीवी में बदल देता है। टीटी डिवाइस के साथ मिलने वाले एक्स्ट्रा एसेसरीज-
वैसे तो बाजार में अधिकतर जगह इस डिवाइस के साथ केबल, स्टीरियो ऑडियो वायर और पॉवर एडॉप्टर मिलता है, लेकिन यूएसबी की मदद से इसे यूज करने पर पॉवर एडॉप्टर की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे में यह लैपटॉप में लगे यूएसबी पोर्ट से ही पावर लेता रहता है।वर्तमान में बाजार में मिलने वाले टीटी डिवाइस की रेंज 1000 रुपये से शुरू होकर 1 लाख रुपये तक है। वहीं, बाजार में लाइव टीवी दिखाने वाले चाइनीज डिवाइस भी आ गए हैं। तो अब देर किस बात की.. जल्द से जल्द इस डिवाइस को खरीदकर लें कहीं भी-कभी भी फ्री में लाइव टीवी का मजा।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

this

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

get jobs,search here by Careerjet.com.

Jobs by Careerjet

ref1