Showing posts with label पोर्टेबल. Show all posts
यूएसबी की जानकारी देने वाला टूल
2:00 PM
एक टूल जो आपके यूएसबी डिवाइस के बारे में आपको जानकारी देगा यूएसबी के सीरियल नंबर से लेकर कौन कौन सी डिवाइस कब आपके कंप्यूटर से कनेक्ट हुयी और यूएसबी के प्रकार तक ।
इसके उपयोग से आप किसी यूएसबी डिवाइस को अन इन्स्टाल भी कर सकते है ।
और खास बात ये की अगर आपकी अनुपस्तिथि में किसी ने आपके कंप्यूटर पर यूएसबी पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड कनेक्ट किया तो इसके उपयोग से आपको पता चल जायेगा ।
सिर्फ 65 केबी का पोर्टेबल टूल । अनजिप करें और उपयोग करें ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
कुछ और लेख जो शायद आपको पसंद आयें :-
जानिए आपके कंप्यूटर पर कौन सी नयी फाइल बनाई गयी
12:54 PM
एक छोटा उपयोगी टूल जो आपको बताएगा कि आपके कंप्यूटर के ड्राइव या फोल्डर में कौन सी नयी फाइल बनाई गयी है ।
यही नहीं इसके उपयोग से आप ये भी जान सकते है है कि किसी ड्राइव या फोल्डर में सबसे बड़ी फाइल कौन सी है ।
कुछ और लेख जो शायद आपको पसंद आयें :-
सभी प्रमुख ट्रांसलेशन सेवाएं आपके डेस्कटॉप पर
1:15 PM
सभी प्रमुख ट्रांसलेशन सेवाएं जैसे Google translator, Yahoo Babel Fish translator, SYSTRAN translatorऔर भी अन्य आपके डेस्कटॉप पर उपलब्ध होंगी इस टूल के द्वारा ।
Bilingual dictionaries, Monolingual dictionaries और Encyclopedia जैसी अतिरक्त सुविधाएँ भी है इस मुफ्त औजार में ।
कुछ और लेख जो शायद आपको पसंद आयें :-
वायरस के प्रभावों को हटायें
12:50 PM
वायरस द्वारा आपके कंप्यूटर पर बदल दी गयी सेटिंग्स को पुनः प्राप्त करने का औजार ।
इसमें आप पेन ड्राइव से आने वाले autorun वायरस को भी रोक सकते है ।
Folder option, Unlocker, Process detail जैसी अतिरिक्त सुविधाएँ भी है इस औजार में ।
कुछ और लेख जो शायद आपको पसंद आयें :-
एक बढ़िया वर्ड प्रोसेसर प्रोग्राम
7:00 PM
एक बेहतर वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम जो आपके माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से भी कई मायनों में ज्यादा सुविधाएँ लिए हुए है ।
आपके वर्डपैड, नोटपैड और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का विकल्प जो आपको RTF, MS Word DOC 6।0/95/97/2000/XP/2003,Vista, Seven DOCX जैसे फाइल फोर्मेट को एडिट करने कि सुविधा देता है ।
कुछ और लेख जो शायद आपको पसंद आयें :-
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का मुफ्त पोर्टेबल विकल्प
1:30 PM
माइक्रोसॉफ्ट का एक मुफ्त विकल्प, अगर आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल खोलनी हो तो आपको पूरा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैक इन्स्टाल करने कि जरुरत नहीं ।
वैसे ये छोटा और मुफ्त औजार है पर इसमें वो सभी जरुरी चीजें है जो आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में आप उपयोग करते हैं ।
कुछ और लेख जो शायद आपको पसंद आयें :-
No comments:
Post a Comment