Grab the widget  Get Widgets

chi

Friday, January 27, 2012

यूएसबी की जानकारी देने वाला टूल


Shaadi.com Matrimonials
Showing posts with label पोर्टेबलShow all posts

यूएसबी की जानकारी देने वाला टूल


एक टूल जो आपके यूएसबी डिवाइस के बारे में आपको जानकारी देगा यूएसबी के सीरियल नंबर से लेकर कौन कौन सी डिवाइस कब आपके कंप्यूटर से कनेक्ट हुयी और यूएसबी के प्रकार तक ।

इसके उपयोग से आप किसी यूएसबी डिवाइस को अन इन्स्टाल भी कर सकते है ।
और खास बात ये की अगर आपकी अनुपस्तिथि में किसी ने आपके कंप्यूटर पर यूएसबी पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड कनेक्ट किया तो इसके उपयोग से आपको पता चल जायेगा ।

सिर्फ 65 केबी का पोर्टेबल टूल । अनजिप करें और उपयोग करें ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

जानिए आपके कंप्यूटर पर कौन सी नयी फाइल बनाई गयी


एक छोटा उपयोगी टूल जो आपको बताएगा कि आपके कंप्यूटर के ड्राइव या फोल्डर में कौन सी नयी फाइल बनाई गयी है ।
यही नहीं इसके उपयोग से आप ये भी जान सकते है है कि किसी ड्राइव या फोल्डर में सबसे बड़ी फाइल कौन सी है ।

एक उपयोगी डीवीडी टूल


एक औजार जो आपको डीवीडी से विडियो सीडी या अन्य प्रमुख विडियो फार्मट में बदलने कि सुविधा देता है ।
इसके उपयोग से आप अपनी डीवीडी को अपनी पसंद के फॉर्मेट के रूप में कंप्यूटर पर सुरक्षित कर पायेंगे ।

सभी प्रमुख ट्रांसलेशन सेवाएं आपके डेस्कटॉप पर


सभी प्रमुख ट्रांसलेशन सेवाएं जैसे Google translator, Yahoo Babel Fish translator, SYSTRAN translatorऔर भी अन्य आपके डेस्कटॉप पर उपलब्ध होंगी इस टूल के द्वारा ।
Bilingual dictionaries, Monolingual dictionaries और Encyclopedia जैसी अतिरक्त सुविधाएँ भी है इस मुफ्त औजार में ।

वायरस के प्रभावों को हटायें


वायरस द्वारा आपके कंप्यूटर पर बदल दी गयी सेटिंग्स को पुनः प्राप्त करने का औजार ।
इसमें आप पेन ड्राइव से आने वाले autorun वायरस को भी रोक सकते है ।
Folder option, Unlocker, Process detail जैसी अतिरिक्त सुविधाएँ भी है इस औजार में ।

एक बढ़िया वर्ड प्रोसेसर प्रोग्राम



एक बेहतर वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम जो आपके माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से भी कई मायनों में ज्यादा सुविधाएँ लिए हुए है ।
आपके वर्डपैड, नोटपैड और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का विकल्प जो आपको RTF, MS Word DOC 6।0/95/97/2000/XP/2003,Vista, Seven DOCX जैसे फाइल फोर्मेट को एडिट करने कि सुविधा देता है ।

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का मुफ्त पोर्टेबल विकल्प



माइक्रोसॉफ्ट का एक मुफ्त विकल्प, अगर आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल खोलनी हो तो आपको पूरा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैक इन्स्टाल करने कि जरुरत नहीं ।
वैसे ये छोटा और मुफ्त औजार है पर इसमें वो सभी जरुरी चीजें है जो आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में आप उपयोग करते हैं ।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

this

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

get jobs,search here by Careerjet.com.

Jobs by Careerjet

ref1