कई ब्लॉगर साथियों का कहना है कि जिनके पास गूगल एडसेंस (Google Adsense) है, किन्तु विज्ञापन नहीं, उनके लिए भी कुछ ‘जुगाड़’ होना चाहिए। आज आपको बताता हूँ कि ऐसा कैसे किया जा सकता है। वैसे जिनके पास गूगल एडसेंस (Google Adsense) नहीं है वह भी इसे आजमा सकते हैं। मैं बात कर रहा हूँ CareerJet की। जिसे विशेष तौर पर नौकरी की तलाश करने वालों के लिये बनाया गया है। गूगल और याहू जैसे सर्च इंजिन दुनिया जहां की खोज खबर लाते हैं लेकिन CareerJet रोजगार/ नौकरियों पर ध्यान देता है। इसके बैनर विज्ञापन, टेक्स्ट विज्ञापन, सर्च बॉक्स आदि आजीविका संबंधी खोज पर केंद्रित हैं।
पहले बात गैर-एडसेंस धारकों की। इसके विज्ञापन प्राप्त करने के लिए आप यहाँ क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। संबंधित जानकारी दिये जाने, ईमेल में प्राप्त लिंक को क्लिक कर स्वयं को सत्यापित किये जाने के 72 घंटों के भीतर अनुमोदन की ईमेल प्राप्त हो जाती है। अनुमोदित होते ही JobBox, SearchBox, RSS, API, Text links, Banners Logos के HTML कोड लेकर अपने ब्लॉग/ वेबसाईट पर लगाये जा सकते हैं। आप कितने ही ब्लॉगसाईट पर यह कोड लगा सकते हैं किन्तु प्रत्येक के लिए पंजीयन अपने खाते के भीतर करवाना होगा। विज्ञापनों के कुछ उदाहरण इसी ब्लॉग पर देखे जा सकते हैं। कुछ अधिक जानकारी के लिए FAQs पृष्ठ देखा जा सकता है।
अब बात गूगल एडसेंस (Google Adsense) धारकों की। CareerJet के विज्ञापनों के साथ गूगल एडसेंस (Google Adsense) जोड़ा जा सकता है। जिसके लिए प्रावधान एकाऊँट के भीतर ही दिया गया है। आपको मात्र अपनी गूगल एडसेंस (Google Adsense) आईडी का पता होना चाहिए जिसे एडसेंस खाते में ऊपर दाँयीं ओर पाया जा सकता है। इस सुविधा को चुने जाने पर यदि कोई CareerJet के विज्ञापन पर क्लिक करता है तो राशि CareerJet के खाते में जायेगी, यदि गूगल एडसेंस (Google Adsense) विज्ञापनों पर क्लिक करता है तो एडसेंस(Adsense) खाते में बढ़ोत्तरी होगी। मतलब आम के आम गुठलियों के दाम!
कैसा लगा यह जुगाड़? बताइयेगा।
मैं बी एस पाबला
छत्तीसगढ़ के दल्ली राजहरा में जनम व पालन पोषण
भिलाई इस्पात संयंत्र में सेवारत
हिंदी से बेहद लगाव
इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई तकनीकों में रुचि
फिलहाल हिंदी ब्लॉगिंग में 6 वर्ष से सक्रिय
Rating: 0.0/10 (0 votes cast)
  shareshare