गूगल एडसेंस (Google Adsense) के स्थान पर अन्य विज्ञापन कैसे दिखाये जायें
Published By बी. एस. पाबला On Monday, May 11th 2009. Under Uncategorized Tags: Ads, Tyroo, Yahoo, ऑनलाईन विज्ञापन, भारतीय कम्पनी
भारत की सबसे बड़ी ऑनलाईन विज्ञापनदाता होने का दावा करने वाली इस विशुद्ध रूप से भारतीय कम्पनी में कई बार महत्वपूर्ण परिवर्तन हुये हैं और दो वर्ष पहले, याहू! ने इस कम्पनी की 35% प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद कर लगभग चौंका ही दिया था। इसकी वेबसाईट पर महत्वपूर्ण परिवर्तनों की खबरें मौज़ूद है।
हालांकि यह विभिन्न मानक आकारों में Text व Image विज्ञापन देती है किन्तु हमें इसके Image विज्ञापन अधिक भाते हैं। कुछ अपवादों को छोड़कर, इसके विज्ञापन आप अन्य विज्ञापनदातायों के साथ प्रदर्शित कर सकते हैं। अन्य जिज्ञासायों के शमन के लिए आपयहाँ नज़र मार सकते हैं।
एक बार आपका खाता सक्रिय हो गया तो 2,500 रूपये जमा होते तक आपको भुगतान नहीं किया जायेगा। कम से कम ढ़ाई हजार हो जाने पर तीस दिनों के भीतर आपको चेक द्वारा भुगतान, आपके डाक पते पर कर दिया जायेगा।
अब कोई पूछ सकता है कि भई! कितना कमाया जा सकेगा? तो इस तरह की हर प्रक्रिया में तीन बातें, मुख्य कारक होती हैं:
- आपके ब्लॉग/ साईट के उपयोगकर्तायों की संख्या
- आपके ब्लॉग/ साईट के उपयोगकर्तायों द्वारा विज्ञापनों पर क्लिक किए/ देखे जाने वाली संख्या
- आपके ब्लॉग/ साईट पर आने वाले नये, एकदम अलग उपयोगकर्तायों की संख्या
यहाँ भी मुद्दा, ट्रैफिक का ही है। जिस पर किसी अन्य पोस्ट पर रौशनी डालने का प्रयास करूँगा।
अपना खाता बनाने की शुरूआत आप यहाँ क्लिक कर एक ऑनलाईन आवेदन में आवश्यक जानकारियां देकर कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया का एक प्रदर्शन, आठ चरणों में यहाँ किया गया है। आवेदन पर एक सप्ताह के भीतर प्रत्युत्तर मिल जाता है। विज्ञापनों के कोड आपने ब्लॉग/ साईट पर लगाये जाने के चंद मिनटों के भीतर ही विज्ञापन प्रदर्शित होने शुरू हो जाते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि हिंदी ब्लॉगों को भी स्वीकार किया जाता है। अन्य किसी जानकारी के लिए आप यहाँ सम्पर्क कर सकते हैं।
तो चलिए, हो जाईये शुरू। हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं। और हाँ, याहू! की हिस्सेदारी वाली इस कम्पनी में खाता बन जाये तो बताईयेगा ज़रूर, जिससे ज़रूरत पड़ने पर कोई मदद की जा सके।
मैं बी एस पाबला
छत्तीसगढ़ के दल्ली राजहरा में जनम व पालन पोषण
भिलाई इस्पात संयंत्र में सेवारत
हिंदी से बेहद लगाव
इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई तकनीकों में रुचि
फिलहाल हिंदी ब्लॉगिंग में 6 वर्ष से सक्रिय
छत्तीसगढ़ के दल्ली राजहरा में जनम व पालन पोषण
भिलाई इस्पात संयंत्र में सेवारत
हिंदी से बेहद लगाव
इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई तकनीकों में रुचि
फिलहाल हिंदी ब्लॉगिंग में 6 वर्ष से सक्रिय
सर्च इंजिन से इस पृष्ठ तक पाठक लाने वाले शब्द हैं::
- ब्लॉग से कमाना
Dr. Chandrajiit Singh
lifemazedar.blogspot.com
kya hindi me blog likhane par bhi mai paise kama sakata hu?
“जी हाँ, ब्लॉग लिख कर पैसे कमाए जा सकते हैं”
यह इतना आसान नहीं है जितना कोई समझता है