डुप्लीकेट फाइल हटाए और अपने कंप्यूटर को फास्ट बनाए
क्या आपको पता है कि आपके सिस्टम पर हर फाइल की डुप्लीकेट कॉपी बनती जाती है और हार्डडिस्क के किसी कोने मे स्टोर होती जाती है। गानो से लेकर फोटो और टेक्स्ट फाइल से लेकर सभी फाइलों की डुप्लीकेट फाइल बनती है। जिसकी वजह से आपका सिस्टम स्लो हो जाता है। आज मै आपके लिए ऐसा सोफ्टवेयर लाया हू जिसे डालने के बाद आप आसानी से अपने सिस्टम से डुप्लीकेट फाइल...
Sunday, July 31, 2011
बिना किसी सोफ्टवेयर के कंप्यूटर की पूरी जानकारी हासिल करे
क्या आपको अपने कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी है कि उसमे रेम कितनी है प्रोसेसर कितना है मदरबोर्ड कोन सा है और भी बहुत सी जानकारी आपमें से बहुत से लोगो को शायद नहीं पता होगा वेसे तो बहुत से सोफ्टवेयर है जो आपको आपके सिस्टम की पूरी जानकारी देते है लेकिन जो मैं आपको तरीका बताने वाला हु उसमे आपको किसी सोफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी बस...
Sunday, May 22, 2011
एक बेहतरीन तरीके से अपने कंप्यूटर को बनाए सुपर फास्ट
अक्सर आपने देखा होगा जब आप अपने कंप्यूटर पर ज्यादा काम करने लगते हो तो आपका कंप्यूटर स्लो चलने लगता अक्सर ये परेशानी रेम की फ्री मेमोरी के कारण होती है आज मैं आपको ऐसा तरीका बता रहा हु जिसे करने के बाद आपको रेम लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि एक क्लीक करते ही आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ जाएगी ये एक Notepad की ट्रीक है जिसका तरीका मैं निचे...
Wednesday, February 16, 2011
विंडो एक्सपी डालने की जानकारी
अकसर कई लोगो को कंप्यूटर फॉर्मेट करना करना नही आता आज की पोस्ट उन लोगो के लिए ही है जिन्हे कंप्यूटर फॉर्मेट करना नही आता पर कंप्यूटर फॉर्मेट करने से पहले आपके पास विंडो एक्सपी की बुटेबल सीडी और कंप्यूटर के डइवर की सीडी होना जरूरी है। अपने कंप्यूटर की सीडी डइव मे एक्सपी की बुटेबल सीडी डाल दें। कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें और जेसे ही...
Saturday, February 12, 2011
अब चुटकियो में भेजे बड़ी से बड़ी फोटो
अगर आपको कोई बड़ी फोटो मेल करने में परेशानी आती है यानि वो अपलोड होने में ज्यादा टाइम लेती है क्युकि उसका साइज बड़ा होता है तो आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हू किसी भी फोटो का साइज बिना किसी सोफ्टवेयर कि साहयता से छोटा कर सकते है और उसकी पिच्चर क्वालटी भी खराब नहीं होगी वेसे तो बहुत से सोफ्टवेयर है जिसे डालने के बाद आप अपनी फोटो का साइज छोटा...
Saturday, January 29, 2011
आपके लैपटॉप के लिए बहुत ही काम की जानकारी
दोस्तों आज मुझे आपके लैपटॉप के लिए बहुत ही काम की जानकारी मिली अगर आपके पास भी लैपटॉप है तो ये आपके भी बहुत काम आयेगी लैपटॉप का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग उसकी बैटरी लाइफ को लेकर परेशान रहते हैं। लैपटॉप की बैटरी एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद दो-तीन घंटे तक ही चल पाती है। सफर के दौरान या किसी जरूरी प्रेजेंटेशन...
Saturday, November 27, 2010
आप भी बनिए की-बोर्ड शॉर्टकट्स में एक्सपर्ट
अगर आपसे कंप्यूटर पर माउस के बिना काम करने को कहा जाए तो आपका रिएक्शन क्या होगा? शायद यह कि कैसी अजीब बात कर रहे हो, क्या ऐसा भी पॉसिबल है? लेकिन विंडोज और दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर लगभग हर काम माउस के बिना भी किया जा सकता है। ऐसा होता है की-बोर्ड शॉर्टकट्स के जरिए, जो विंडोज, ऑफिस सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर से जुड़े ज्यादातर काम पूरे कर सकते...
Monday, July 12, 2010
मज़ेदार Trick से आप अपने desktop से खोल सकते हैं Yahoomail
आज जो मैं आपको Trick बताने जा रहा हूँ, वो आपके लिए बहुत ही अच्छी Trick हैं. इस Trick से आप अपनी याहू मेल को बिना Internet या Mozzila Fire Fox को खोले, आप सिर्फ़ अपने desktop से ही खोल सकते हैं. और मज़ेदार बात ये हैं की आपको आपकी Yahoomail की User Id और Password भी डालने की जरूरत नही हैं. क्यों हैं न मज़ेदार Trick. तो शुरू करते हैं--- 1.)सबसे...
Saturday, July 10, 2010
बिना इटरनेट के मेल करे
आप बिना इन्टरनेट कनेक्शन के भी अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते है , और बिना इटरनेट के किसी को मेल करना चाहे या फ़िर आप इन्टरनेट चार्जेस की बचत करना चाहते है तो ये सुविधा आपको जीमेल देता है । step-1. आपने जीमेल अकाउंट में जा कर सेट्टिंग आप्शन में जाए वह पर आपको OFFLINE का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे , ये आप्शन आपको वह पर मिलेगा Enable...
No comments:
Post a Comment