Sunday, July 31, 2011
बिना किसी सोफ्टवेयर के कंप्यूटर की पूरी जानकारी हासिल करे
क्या आपको अपने कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी है कि उसमे रेम कितनी है प्रोसेसर कितना है मदरबोर्ड कोन सा है और भी बहुत सी जानकारी आपमें से बहुत से लोगो को शायद नहीं पता होगा वेसे तो बहुत से सोफ्टवेयर है जो आपको आपके सिस्टम की पूरी जानकारी देते है लेकिन जो मैं आपको तरीका बताने वाला हु उसमे आपको किसी सोफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी बस आपको रन में जाकर dxdiag लिखना है ये लिखने के बाद ओके करे फिर आपके सामने एक विंडोज खुलेगी जेसा आप निचे चित्र में देख रहे है
अब सिस्टम इन्फोर्मेशन पर क्लीक करे ऐसा करते ही आपके सामने आपके सिस्टम की पूरी जानकारी होगी अगर आप कोई नया या पुराना कंप्यूटर लेने जाओगे तो इस प्रकार ही आप उस सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हो वो भी बिना कोई सोफ्टवेयर डाले
No comments:
Post a Comment