Grab the widget  Get Widgets

chi

Friday, January 27, 2012

एरर नंबर का मतलब क्या है


Shaadi.com Matrimonials

एरर नंबर का मतलब क्या है



कंप्यूटर पर आने वाले एरर मैसेज कोड के रूप में होते है और आम कंप्यूटर उपयोगकर्ता के लिए इसे समझना मुश्किल होता है . अब करीब 500 एरर मैसेज के बारे में जानिए इस छोटे मुफ्त औजार की मदद से ।

पॉवर पॉइंट फाइल को बदले खुद चलने वाले स्लाइड शो में


पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन या फाइल को बदलिए खुद खुलने वाले स्लाइड शो exe में ताकि आपकी फाइल उन कंप्यूटर पर भी देखी जा सके जिनमे माइक्रोसोफ्ट ऑफिस ना हो ।

RAR फाइल को बदले ZIP फाइल में


अगर आपके पास winrar या 7Zip जैसे प्रोग्राम नहीं हो तो इन फाइलों को खोलना बहुत मुश्किल हो जाता है विंडोज एक्सपी में जिप व्युवर साथ ही होता है तो इन्हें खोलना आसान होता है ।
एक टूल जो आपको रार फाइल को में बदलने की सुविधा देगा वो भी बस एक क्लिक से ।

अपनी तस्वीरों से बनायें पीडीऍफ़


अब आप फोटो को भी पीडीऍफ़ फाइल में बदल सकते हैं सिर्फ एक फोटो को ही नहीं बल्कि कई फोटो को ।
अलग अलग फॉर्मेट के फोटो को भी एक पीडीऍफ़ फाइल में बदला जा सकता है इस मुफ्त औज़ार की सहायता से ।

एक बढ़िया विडियो प्लेयर


एक बढ़िया मीडिया प्लेयर जो हाई डेफिनेशन विडियो से लेकर मोबाइल फ़ोन के विडियो तक चलायें ।
आवाज और चित्र की गुणवत्ता बेहतर बनाने के कई विकल्प है इस औजार में ।

Docx डॉक्युमेंट देखें बिना माइक्रोसोफ्ट ऑफिस के


माइक्रोसोफ्ट ऑफिस 2007 के डॉक्युमेंट .docx एक्सटेंशन के साथ आते हैं आपके पास माइक्रोसोफ्ट ऑफिस का 2007 से कम वर्जन है या ऑफिस नहीं है तो आप इन फाइल्स को नहीं देख सकते ।
एक टूल जो आपके कंप्यूटर पर ऑफिस इन्स्टाल ना भी हो तो .docx डॉक्युमेंट देखने की सुविधा देता है ।

पीडीऍफ़ एडिटर



पीडीऍफ़ फाइल्स को एडिट करना बहुत मुश्किल रहा है पर अब नहीं । एक पोर्टेबल टूल जो आपके पीडीऍफ़ एडिटिंग को आसान बना देगा ।
 श्रेणियां ,  |  2 टिप्पणियाँ

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

this

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

get jobs,search here by Careerjet.com.

Jobs by Careerjet

ref1