Saturday, August 14, 2010
आपके कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए कुछ जरुरी बाते
यदि आप चाहते हैं कि आपका कंप्यूटर या लैपटॉप बिना किसी बाधा के तेज गति से काम करता रहे तो इसके लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से कुछ खास बातों का ध्यान रखें ताकि काम चुस्त-दुरुस्त ढंग से होता रहे। डिस्क में स्पेस रखें: लैपटॉप इस्तेमाल के दौरान पहली जरूरत यह है कि डिस्क में फ्री स्पेस बनाए रखें। यह उसके काम करने की गति बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी है। आजकल के सभी कंप्यूटर सिस्टम में यह सुविधा है कि निर्थक बनी फाइलों या टेंपरेरी फाइलों को हटाकर डिस्क को क्लीन किया जा सकता है। बहुत सी गैर जरूरी चीजें डेस्कटॉप से लेकर टैंप फोल्डर तक में जमा हो जाती हैं जिन्हें समय-समय पर साफ (डिलीट) करते रहना जरूरी है।
आपके कंप्यूटर में ऐसे टूल मौजूद हैं जो गैरजरूरी फाइलों को बिना कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाए डिलीट कर सकते हैं। सिर्फ आपको उन्हें एक कमांड देनी होती है। यह सबसे जरूरी है कि गैर जरूरी टैंपरेरी इंटरनेट फाइलें जो सर्फिग और प्रोग्राम डाउनलोड के दौरान बन जाती हैं, उन्हें भी लगातार क्लीन करते जाएंगे तो आपके पीसी या लैपटॉप की गति बरकरार रहेगी। यह भी ध्यान रहे कि सिस्टम में फ्री स्पेस तभी बनेगा जब आप रिसाइकिल बिन को भी खाली (एंप्टी रिसाइकल बिन) करेंगे।
समय-समय पर डिस्क डिफ्रेगमेंटर का इस्तेमाल करके भी हार्डडिस्क को गतिमान बनाए रखा जा सकता है। इससे अमूमन 15 से 20 फीसदी तक स्पेस फ्री हो जाता है। इसके अलावा रिपेयर और डिटेक्ट डिस्क एरर को सुधारने से भी गति सुधरती है। की डाटा राइटिंग और डाउनलोड करने के दौरान भी कुछ बेड सेक्टर बन जाते हैं जिन्हें क्लीन करना जरूरी होता है। अन्यथा सिस्टम की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। सिस्टम में मौजूद एरर चैकिंग यूटिलिटी की मदद से इससे भी निजात पाई जा सकती है।
सिस्टम को गतिशील रखने के लिए जरूरी है कि आपका एंटीवायरस अपडेट करते रहें और उसे समय-समय पर चलाकर हर तरह के वायरस की आशंका से सिस्टम को मुक्त ही रखें। सिस्टम को खराब करने वाले स्पाईवेयर से भी चौकसी जरूरी है। ये शैतान तब तक किसी भी तरह पकड़ में नहीं आते जब तक हिडन फाइलों को दर्शनीय बनाकर न देखा जाए। इनका सफाया भी जरूरी होता है।
3 comments: