Grab the widget  Get Widgets

chi

Monday, December 26, 2011


1 रु. प्रतिदिन से भी कम में कंप्यूटर की सुरक्षा


ये कोई विज्ञापन नहीं बस एक सलाह है । हम सभी को वायरस और अन्य कंप्यूटर को नुक्सान पहुचाने वाले प्रोग्राम्स का सामना तो करना पड़ता ही है वैसे मुफ्त एंटी वायरस तो है पर सच्चाई है की वो पूरी सुरक्षा नहीं देते वो अपनी सुविधाओं को सीमित ही रखते हैं ताकि उनके पूरे संस्करण की बिक्री हो सके ।

और ये संस्करण होते भी काफी महंगे है भारतीय रुपयों में 1000 के लगभग. ये कीमती तो होते ही है कुछ एंटी वायरस तो इतने भारी होते है की कंप्यूटर की अधिकतर कार्यक्षमता का प्रयोग ये ही कर लेते है ।

पर बाज़ार में अभी सस्ते एंटी वायरस भी उपलब्ध है जैसे नेट प्रोटेक्टर जो सिर्फ 350 रु में एक वर्ष के लिए है ये भारतीय एंटी वायरस है और बहुत से विदेशी प्रोग्राम्स से बेहतर है ।
और भारतीय कम्प्यूटिंग वातावरण के अनुसार बहुत प्रभावशाली है । ये आपको अपने शहर में आसानी सेउपलब्ध हो जायेगा ।

अगर इसकी गणना करें तो प्रतिदिन 1 रु से भी कम का खर्च है ।

कम शब्दों में कहूँ तो ये वर्तमान में भारत में उपलब्ध सबसे अच्छे एंटी वायरस में से एक है और अगर आप कोई अच्छा एंटी वायरस अपने कंप्यूटर में लगाना चाहते है तो ये एक बेहतर विकल्प है ।

वैसे आप अपनी इच्छा या जरुरत के अनुसार प्रोग्राम्स का चुनाव करें तो बेहतर ।

4 टिप्पणियाँ:

Ratan Singh Shekhawat said...
लगभग अमूमन एंटी वायरस 350 से 450 रु. सिंगल यूजर के मिल जाते है 3 यूजर वाले पेक आजकल 550 से लेकर 650-700 तक मिल जाते है
Udan Tashtari said...
हम तो ए वी जी इस्तेमाल करते हैं और खुश भी है. फिर भी उचित जानकारी.
Gagan Sharma, Kuchh Alag sa said...
ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए धन्यवाद।
उम्दा सोच said...
Net Protector ,Quick Heal Total Security 2010 jitnaa kaargar hai ???

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

this

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

get jobs,search here by Careerjet.com.

Jobs by Careerjet

ref1