पेन ड्राइव से फैलने वाले वायरस से बचने का एक उपाय
अभी पेन ड्राइव से वायरस और स्पायवेयर एक से दुसरे कंप्यूटर में फैलते हैं । इन्हें रोकने के लिए एक अच्छा एंटी वायरस प्रोग्राम तो जरुरी है ही पर एक उपाय और कर रखें ।
पेन ड्राइव से अधिकतर वायरस और स्पाइवेयर ऑटो रन फाइल के द्वारा ही आपके कंप्यूटर में इन्स्टाल होते है जैसे ही आपने पेन ड्राइव लगाई ऑटो रन आप्शन के जरिये ये अपने आप ही आपके कंप्यूटर में आ जायेंगे ।
इनसे बचने के लिए आप अपने कंप्यूटर पर रिमुवेबल मीडिया के लिए ऑटो रन आप्शन डिसेबल कर दें ।
इससे आपको अपनी पेन ड्राइव का डाटा my computer पर जाकर देखने की तकलीफ उठानी होगी पर आपका कंप्यूटर सुरक्षित रहेगा ।
ऑटो रन आप्शन करने में छोटा औजार आपकी मदद करेगा वैसे तो इसके कई सारे उपयोग है पर अभी ऑटो रन डिसेबल करने के बारे में जान लें ।
इस प्रोग्राम को इन्स्टाल करें
अब All Programs > Powertoys For Windows Xp > Tweak UI
पर जाकर इसे शुरू करें ।
अब My Computer > Auto Play >Types पर क्लिक करें
दाई ओर Enable Autoplay For Removable Drives आप्शन को अनचेक कर दें ।
Apply पर क्लिक कर अपनी सेटिंग सेव करे ।
सिर्फ 147 केबी का है ये औजार ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
ध्यान रखें की ये औजार सिर्फ विंडोज एक्सपी के ही लिए है ।
16 टिप्पणियाँ:
http://madhavrai.blogspot.com/
http://qsba.blogspot.com/
aabhar
यहाँ कैसे जाना है पाथ बतायें
बधाई नवीन!
मगर हमने तो विंडो-7 लगा रक्खी है!
लेकिन इसका उपयोग बताने के लिये आपका धन्यवाद
चित्र में देखें My Computer सामने तीर का निशान है उस पर क्लिक करेंगे तो नीचे के आप्शन खुल जायेंगे
इसी तरह अब Autoplay के सामने तीर के निशान पर क्लिक करें फिर Types आप्शन के ऊपर एक क्लिक करें .
@ डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी
अब तो सबको पता चल गया की आप पायरेटेड विंडोज 7 उपयोग कर रहें हैं :)
क्या यह कोई वाईरस के कारण है? कृपया समाधान सुझाएं।