सिर्फ एक बार करके दिखा दीजिए कोई काम, फिर स्वतः ही करता रहेगा ये टूल आपके लिए वही काम(ऑटोमेशन)
4हाँ हाँ MS-Office Excel में तो आपने सुना होगा "Macro" के बारे में, इसको देखकर आपके मन में ये जरूर आया होगा, "काश ये सभी कामो(Excel के अलावा भी) के लिए होने लगे
ये एक ऑटोमेशन सोफ्टवेयर है, जो आपके द्वारा किये गए टास्क (माउस क्लिक, कीबोर्ड इंट्री आदि) को रिकार्ड करता रहता है, और जब इससे यही काम दोबारा से करने को कहा जाता है तो ठीक उसी प्रकार जैसे आपने किया था करने लगता है |
आप कोई काम कितने बार रिपीट करवाना चाहते है ये सुविधा भी है साथ ही काम की स्पीड भी बढ़ा सकते है |
इसके अलावा बहुत सारे इसी तरह के ऑटोमेशन सोफ्टवेयर मौजूद है , पर ये बिलकुल फ्री है | चलो फिर भी कुछ का नाम मैं यहाँ बताये देता हूँ |
AutoIt 3.2.10.0 WinMacro v1.2.1Mouse Recorder 2.1
MacroMaker 1.0.3.1
मेरी सलाह है एक बार इसे यूज करके जरूर देखो ..Do it Again
अगर आप मुझे Twitter पर फोलो करना चाहते है तो मेरी प्रोफाइल यहाँ है |
http://twitter.com/rahul_sr
तकनीकी समस्यायों को आप यहाँ हिंदी में साझा कर सकते है |(Q&A Site)
http://tech-qa.qhub.com
,बस एक बार रिकार्ड (करके दिखा दो) कर दो, फिर स्वतः काम होता रहे जैसे जीमेल चेक करना, डेटा बेक-अप लेना, किसी साईट्स से डेटा कॉपी पेस्ट करना इत्यादि इत्यादि|
मुझे भी इसकी जरूरत महसूस हुई थी | ढूढा तो मिला Do it Again
ये एक ऑटोमेशन सोफ्टवेयर है, जो आपके द्वारा किये गए टास्क (माउस क्लिक, कीबोर्ड इंट्री आदि) को रिकार्ड करता रहता है, और जब इससे यही काम दोबारा से करने को कहा जाता है तो ठीक उसी प्रकार जैसे आपने किया था करने लगता है |
आप कोई काम कितने बार रिपीट करवाना चाहते है ये सुविधा भी है साथ ही काम की स्पीड भी बढ़ा सकते है |
इसके अलावा बहुत सारे इसी तरह के ऑटोमेशन सोफ्टवेयर मौजूद है , पर ये बिलकुल फ्री है | चलो फिर भी कुछ का नाम मैं यहाँ बताये देता हूँ |
AutoIt 3.2.10.0 WinMacro v1.2.1Mouse Recorder 2.1
MacroMaker 1.0.3.1
मेरी सलाह है एक बार इसे यूज करके जरूर देखो ..Do it Again
अगर आप मुझे Twitter पर फोलो करना चाहते है तो मेरी प्रोफाइल यहाँ है |
http://twitter.com/rahul_sr
तकनीकी समस्यायों को आप यहाँ हिंदी में साझा कर सकते है |(Q&A Site)
http://tech-qa.qhub.com
4 comments:
Post a Comment