अब हिंदी में लिखिए बुकमार्क के जरिये
गूगल आप तक हिंदी में लिखने के ज्यादा से ज्यादा से विकल्प उपलब्ध करा रहा हैं ऐसा ही विकल्प जिसमेंआप बिना किसी वेबसाइट या सॉफ्टवेयर के भी इंटरनेट ब्राउजर में हिंदी में टाइप कर सकते हैं सिर्फ एक बुकमार्क के जरिये ।
इस बुकमार्क के जरिये आप इंटरनेट ब्राउजर के किसी विंडो या चैट बॉक्स में भी हिंदी में लिख पायेंगे चाहे आप किसी भी इंटरनेट ब्राउजर का उपयोग कर रहें हो ।
इसके बारें में अंग्रेजी में विस्तार से जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें ।
यहाँ पर दो प्रमुख इंटरनेट ब्राउजर Internet Explorer और Mozilla Firefox पर इसे उपयोग करने की विधि बताने की कोशिश की जा रही है ।
आप इस बुकमार्क का दो तरह से उपयोग कर सकते हैं एक तो इसे अपने ब्राउजर पर बुकमार्क करके और दूसरा सीधे बुकमार्क का पता ब्राउजर के एड्रेस बार में पेस्ट करके ।
1 - Internet Explorer
अगर आप इंटरनेट एक्स्प्लोरर का उपयोग कर रहे हैं तो
इस लिंक पर राईट क्लिक करें
फिर "Add to Favorites". पर क्लिक करें
अब एक नयी विंडो खुलेगी कुछ इस तरह
यहाँ "Add" बटन पर क्लिक करें ।
अब आपके Link बार और Favorites मेनू में [अ Type in Hindi] का विकल्प दिखाई देगा अब आप जिस वेबपेज पर हिंदी में लिखना चाहते हैं Link बार और Favorites मेनू में जाकर इस पर क्लिक करें थोड़ी देर में आपको चैट बॉक्स या टाइप बॉक्स में अ का निशान दिखाई देगा इसका मतलब आप हिंदी में लिखने को तैयार है अब आप अंग्रेजी लिखकर हिंदी प्राप्त कर सकते हैं ।
दूसरा तरीका है कि आप जिस वेबपेज पर हिंदी लिखना चाहते है उसके एड्रेस बार में
javascript:(t13nb=window.t13nb||function(l){var%20t=t13nb,d=document,o=d.body,c="createElement",a="appendChild",w="clientWidth",i=d[c]("span"),s=i.style,x=o[a](d[c]("script"));if(o){if(!t.l){t.l=x.id="t13ns";o[a](i).id="t13n";i.innerHTML="Loading%20Transliteration";s.cssText="z-index:99;font-size:18px;background:#FFF1A8;top:0";s.position=d.all?"absolute":"fixed";s.left=((o[w]-i[w])/2)+"px";x.src="http://t13n.googlecode.com/svn/trunk/blet/rt13n.js?l="+l}}else%20setTimeout(t,500)})('hi')
ये कोड पेस्ट कर दें थोड़ी देर में आप हिंदी टाइप कर पायेंगे ।
---------------------------------------------------------------------------------------
2 - Mozilla Firefox
फायर फ़ॉक्स में
इस लिंक पर राईट क्लिक करें ।
फिर "Bookmark This Link" विकल्प पर क्लिक करें अब एक नयी विंडो खुलेगी
इस तरह से, यहाँ "Done" बटन पर क्लिक करें ।
अब आप Bookmark टूलबार या मेनू बार में Bookmark टैब पर क्लिक कर [अ Type in Hindi] पर क्लिक करके किसी भी वेबपेज पर हिंदी में टाइप कर पायेंगे ।
दूसरे तरीके में आप एड्रेस बार में सीधे ही
javascript:(t13nb=window.t13nb||function(l){var%20t=t13nb,d=document,o=d.body,c="createElement",a="appendChild",w="clientWidth",i=d[c]("span"),s=i.style,x=o[a](d[c]("script"));if(o){if(!t.l){t.l=x.id="t13ns";o[a](i).id="t13n";i.innerHTML="Loading%20Transliteration";s.cssText="z-index:99;font-size:18px;background:#FFF1A8;top:0";s.position=d.all?"absolute":"fixed";s.left=((o[w]-i[w])/2)+"px";x.src="http://t13n.googlecode.com/svn/trunk/blet/rt13n.js?l="+l}}else%20setTimeout(t,500)})('hi')
ये कोड पेस्ट कर हिंदी टाइप कर सकते हैं ।
-------------------------------------------------------------------------------------------
उम्मीद है हिंदी टाइपिंग अब आपके लिए थोड़ी और आसान हो जाएगी ।
6 टिप्पणियाँ:
आ